बलिया : पार्टीगत हो सकता है मतभेद पर विकास में नहीं : संत कुमार गुप्ता मिठाई


बलिया: नगरपालिका के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने चंद्रशेखर नगर में पार्क बनाने के लिए निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री नारद राय को भी साथ में लेकर आवश्यक सुझाव लिए। चैयरमैन ने कहा कि चुनाव व राजनीति में आपसी विरोध हो सकता है लेकिन विकास में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है। विकास में पार्टी व दलगत मतभेदों के उपर उठकर नगर का विकास किया जाएगा।



Comments