बलिया। दिनांक 18.6.2023 को नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयुष ग्राम डुमरी के गांधी चबूतरा कैंपस में आयुष विभाग बलिया द्वारा नि:शुल्क योग एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सुबह सबसे पहले योग एवं चिकित्सा शिविर के लिए जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह एवं अन्य चिकित्सा चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया।
योग शिविर में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा आम जन को योग मुद्राओं से लाभ के बारे में बताया गया, साथ ही साथ विभिन्न बीमारियों में योग की भूमिका के बारे में बताते हुए योग क्रियाओं का योगाचार्य द्वारा डिमांस्ट्रेशन किया गया, जिसमें कुल 96 ग्रामीणों ने योग शिविर का लाभ उठाया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के नेतृत्व में आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक डॉक्टरों द्वारा कुल 68 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क औषधियों का वितरण भी कराया गया। शिविर में आशु भाषण एक्टिविटी भी कराई गई।
इस कार्यक्रम में योग एवं चिकित्सा शिविर कार्यक्रम के आयोजक डॉ. रणविजय सिंह एवं डॉ. दानिश अख्तर के साथ आयुर्वेद विभाग के डॉ. अनिल कुमार तिवारी तथा होम्योपैथिक विभाग के डॉ. राजन जयसवाल, डॉ. शैलेश, डॉ. लाल बहादुर आदि का योगदान रहा।
addComments
Post a Comment