बलिया : डीएम ने ली जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक

 



खादी ग्राम उद्योग अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला स्तरी उद्योग बंधु, स्वरोजगार बंधु, एकल मेज व्यवस्था, सुरक्षा फोरम, औद्योगिक इकाइयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में औद्योगिक आस्थान माधवपुर रसड़ा  एवं मिनी औद्योगिक आस्थान बनरही  पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उद्योगों को विद्युत आपूर्ति ठीक से ना होने पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि  विद्युत की सप्लाई ठीक कराई जाए। जिलाधिकारी ने फ्रेंड्स कंप्यूटर प्रो0  रजनीकांत सिंह द्वारा शिक्षा विभाग में कंप्यूटर स्थापित किए जाने संबंधी बिल के भुगतान न होने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाए 

आगे जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। अपर सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि अभी तक 306 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि पोर्टल के माध्यम से अब तक 1042 उद्यमी का पंजीयन हुआ है। जिलाधिकारी ने जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा संचालित रोजगार परक ऋण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।  कहा कि जो भी बैंक मैनेजर उद्यमियों को वित्त संबंधी मामले में देर कर रहे हैं कर रहा है उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए। जिलाधिकारी ने खादी ग्राम उद्योग अधिकारी के बैठक में उपस्थित ना होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री माटी कला योजना के अंतर्गत कुम्हारों के लिए जाने वाले उपकरणों के विषय में अपर सांख्यिकी अधिकारी से चर्चा की।

 जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर सम्मिट 2023 के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए फार्म के प्रो0 से उनके निवेश के संबंध में चर्चा की। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी उद्यमी उद्योग लगाने के लिए इच्छुक नहीं है उनके साथ एक बैठक कर की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगर किसी भी उद्यमी को किसी प्रकार की समस्या आती है तो मैं उनसे आकर किसी भी कार्यालय दिवस में उनसे संपर्क कर सकते हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर, बेसिक शिक्षा अधिकारी और उद्योग विभाग के अपर सांख्यिकी अधिकारी और असिस्टेंट मैनेजर उपस्थित थे।



Comments