लखनऊ 14 जून 2023। श्री विक्रम कुमार ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन), का पद भार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व आप पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय गोरखपुर में वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (वर्कशाप, स्टोर व यातायात) के पद पर कार्यरत थे।
श्री विक्रम कुमार ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सेंट फ्रांसिस स्कूल, लखनऊ से तथा सेंट स्टीफन्स कालेज, नई दिल्ली से अर्थशास्त्र ऑनर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। श्री कुमार वर्ष-2001 बैच के भारतीय रेल लेखा सेवा (आई.आर.ए.एस.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आए।
श्री विक्रम कुमार की प्रथम नियुक्ति पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल में सहायक मण्डल वित्त प्रबंधक के पद पर हुई थी। अपने कार्यकाल के दौरान आपने मण्डल वित्त प्रबंधक/इज्जतनगर/पूर्वोत्तर रेलवे, उप वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/निर्माण/उत्तर रेलवे/नई दिल्ली, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक/मुरादाबाद एवं लखनऊ/उत्तर रेलवे तथा माडर्न कोच फैक्ट्री/रायबरेली में वित्त सलाहकार जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
आपको विभिन्न विषयों की पुस्तकों के पठन-पाठन में विशेष रूचि है।
आपको रेल प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है तथा आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं। उक्त जानकारी महेश गुप्ता, जन संपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।
addComments
Post a Comment