प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री पी.सी.साहू द्वारा लखनऊ जं0 स्टेशन पर स्थित एकीकृत क्रू लाबी संरक्षा अडिट निरीक्षण


लखनऊ 26 जून 2023: रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशित संरक्षित ट्रेन संचलन को सुनिश्चित करने के उदेदश्य हेतु लखनऊ मण्डल में पूर्व तटीय रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री पी.सी.साहू साथ मुख्य सवारी एवं परिवहन प्रबन्धक श्री जे.पी.मिश्रा, मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर/कोचिंग श्री एन.के. समल एवं मुख्य सिग्नल इंजीनियर श्री डी.के. मलिक, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर श्री एम.एस. संसनवाल एवं मुख्य प्लानिंग एवं डिजाइन इंजीनियर श्री एम.के. बेहरा द्वारा लखनऊ मंडल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन श्री विक्रम कुमार एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री संजीव शर्मा तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में तीन दिवसीय संरक्षा ऑडिट के अन्तर्गत आज दूसरे दिन बाराबंकी जं0-चौकाघाट रेल खण्ड, ऐशबाग स्थित बी.जी.कोचिंग डिपो, ऐशबाग स्थित दुर्घटना सहायता यान, दुर्घटना चिकित्सा सहायता यान एवं लखनऊ जं0 स्टेशन पर स्थित एकीकृत क्रू लाबी संरक्षा अडिट निरीक्षण किया गया।

पूर्व तटीय रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री पी.सी.साहू ने संरक्षा आडिट टीम के साथ मोटर ट्राली द्वारा मण्डल के बाराबंकी जं0-चौकाघाट स्टेशनों के मध्य रेलवे स्टेशनों का संरक्षा ऑडिट किया। इस दौरान उन्होंने एल.डब्लू.आर, एसईजे, पैनल रूम, स्टेशन यार्ड, सिगनलों, समपारों, कर्व, तथा गैंग सं0 02 आदि का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षणों के दौरान रेल संरक्षा से संबंद्ध कार्यरत सभी रेल कर्मचारियों की वृहद स्तर पर काउंसिलिंग भी की तथा वर्षा केे दौरान वाटरप्रूफ प्रकाश व्यवस्था, अतिरिक्त उपकरणों की उपलब्धता, रात्रिकालीन फूट प्लेटिंग, रात्रि पैट्रोलिंग तथा औचक निरीक्षण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।  


इसी क्रम में श्री मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर/कोचिंग श्री एन.के. समल ने ऐशबाग स्थित बी.जी.कोचिंग डिपो मे ‘सिक लाइन’ मे हो रहे ‘रिपेयरिंग’ कार्य एवं ऐशबाग स्थित दुर्घटना सहायता यान, दुर्घटना चिकित्सा सहायता यान का निरीक्षण किया तथा आकस्मिक दुर्घटना के दौरान काम आने वाले संरक्षा उपकरणों तथा उसकी कार्यशीलता को देखा तथा मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर श्री एम.एस. संसनवाल ने लखनऊ जं0 स्टेशन पर स्थित एकीकृत क्रू लाबी में ’काउंसलिंग’ पंजिका, पंजिका, ’साइन आन एवं साइन आफ’ पंजिका, ’स्पेड’ पंजिका, ’रैण्डम ब्रेथ एनालाइज़र’ पंजिका एवं कर्मचारी परिवाद पंजिका व डियूटी रोस्टर का गहन निरीक्षण किया। इस पश्चात उन्होने ओएचई डिपों ऐशबाग एवं बक्शी का तालाब स्थित ’ट्रैक्शन सब स्टेशन’ पर पावर सप्लाई सिस्टम का निरीक्षण किया।


इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 25 जून 2023 को प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री पी. सी. साहू एवं संरक्षा आडिट टीम द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के नियंत्रक कक्ष में टेलीकम्युनिकेशन कार्य प्रणाली तथा मण्डल के प्रखण्डों पर सिंगल लाइन, डबल लाइन स्टेशनों पर डेटा लॉगर संचालित किए जाने के निर्देशों तथा परिचालन नियंत्रकों द्वारा स्टेशन मास्टर को दिए जा रहे ट्रेन संचलन निर्देशों के साथ-साथ ट्रेन संचलन रजिस्टर, सावधानी आदेश रजिस्टर, विद्युत/यातायात ब्लॉक रजिस्टर, रोड साइड स्टेशनों पर क्षतिग्रस्त/स्कै्रप वैगनों का रजिस्टर,  नियंत्रकों की डायरी, दुर्घटना की स्थिति में एआरटी/मेडिकल वैन की व्यवस्था तथा पावर कंट्रोलर के इंजन-टर्न-राउंड रजिस्टर का निरीक्षण किया गया।    


    
इस अवसर पर अपर मण्डल चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/कोचिंग, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/समाडि, मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/कोचिंग, सीडीओ/कोचिंग डिपो, सहायक मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सहित संरक्षा से जुड़े अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं संरक्षा सलाहकार उपस्थित थे। उक्त जानकारी महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।



       

                                                       

Comments