07 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार


हाजीपुर - 26.06.2023। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया एवं यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था।

इसी क्रम में और 07 जोड़ी समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन - दानापुर और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 25.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 एवं 09.07.2023 को चलाने का निर्णय लिया गया है।

2. गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन - आनंद विहार और दानापुर के बीच गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 26.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 एवं 10.07.2023 को चलाने का निर्णय लिया गया है।

3. गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन - पटना और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 13.07.2023 तक रविवार एवं गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। 

4. गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार- पटना स्पेशल ट्रेन - आनंद विहार और पटना के बीच गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 14.07.2023 तक शुक्रवार एवं सोमवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

5. गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन - पटना और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 24.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 03 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01.07.2023 से 15.07.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

6. गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन - आनंद विहार और पटना के बीच गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 25.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 03 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 16.07.2023 तक रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।
 
7. गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन - गया और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 14.07.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

8. गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन - आनंद विहार और गया के बीच गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 01.07.2023 किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 04.07.2023 से 15.07.2023 तक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

9. गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन - बरौनी और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29.06.2023 तक किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 13.07.2023 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

 10. गाड़ी संख्या 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन - आनंद विहार और बरौनी के बीच गाड़ी संख्या 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 14.07.2023 तक सोमवार एवं शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

11. गाड़ी संख्या 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन - समस्तीपुर और अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 27.06.2023 तक किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 04.07.2023 और 11.07.2023 को प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

12. गाड़ी संख्या 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन - अमृतसर और समस्तीपुर के बीच गाड़ी संख्या 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29.06.2023 किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06.07.2023 और 13.07.2023 गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

13. गाड़ी संख्या 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन - जयनगर और अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 07.07.2023 और 14.07.2023 को प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

14. गाड़ी संख्या 05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन - अमृतसर और जयनगर के बीच गाड़ी संख्या 05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 02.07.2023 किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 09.07.2023 और 16.07.2023 रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी वीरेंद्र कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हाजीपुर ने दी।



Comments