पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ
प्रेस विज्ञप्ति
लखनऊ 05 जून 2023। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में ’मिशन लाइफ’ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु आज मंडल के सभी छोटे व बडे़ स्टेशनों पर ’विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर ’बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ *Beat Plastic Pollution '' थीम के रूप में मनाया गया।
इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वाह्न 9.00 बजे लखनऊ जं0 स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर रमाशंकर व शाखाधिकारियों की उपस्थिति में आम जनमानस को प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवनयापन के प्रति जागरूकता हेतु मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने लखनऊ जं0 स्टेशन के कानकोर्स एरिया में ’लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ से संबंधित पोस्टर्स प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उदेद्श्य ’मिशन लाइफ’ के तहत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण में, हर एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझने के साथ-साथ प्लास्टिक के सामानों के चलन को रोकने के लिए जागरूक करना है।
इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने मुख्य पैसेंजर हाल स्थित “स्मार्ट एनवायरनमेंट मानीटरिंग सिस्टम” का उद्घाटन किया। इस “स्मार्ट एनवायरनमेंट मानीटरिंग सिस्टम” से वायु गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त होगी तथा हवा की गुणवत्ता (Air Quality Index) के बारह पैरामीटर के मानक सीमा से अधिक होने पर अलर्ट और अलार्म नोटिफिकेशन भेजकर सचेत करेगी एवं पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद करेगी। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने स्टेशन की ’उद्यान वाटिका’ में वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में लखनऊ जं0 के ’कॉनकोर्स एरिया’ में रेल कर्मियों व स्काउट एवं गाइड जिला संघ के सदस्यों द्वारा “लघु नाटिका” के मंचन के माध्यम से रेलवे कर्मियों एवं यात्रियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि जीवन की रक्षा के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। अधिकतर लोग रोजमर्रा इस्तेमाल में प्लास्टिक का सामान, बोतल और प्लास्टिक के डिस्पोजेबल प्लेट आदि का इस्तेमाल करते हैं। ये डिस्पोजेबल आइटम पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं। इनसे होने वाली पर्यावरण हानि से बच्चों को अवगत कराये। दैनिक उपयोग में प्लास्टिक की थैलियां हमारी प्रकृति में जहर के समान है, अगर हम प्लास्टिक थैले को छोड़कर कपड़े के थैले का इस्तेमाल करना शुरू करे तो इससे बड़े स्तर पर हम सभी पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दे सकते है। अगर हमने पृथ्वी पर दोहन हो रहे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं जब पृथ्वी पर जीवन जीने के लिए और अधिक जद्दोजहद करनी पड़ेगी। पृथ्वी का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, हमें पृथ्वी को सुरक्षित, प्लास्टिक मुक्त और प्रदूषण मुक्त बनाने की आवश्यकता है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों तथा अपने स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य के लिए सामूहिक रूप से पर्यावरण एवं धरती की सुरक्षा हेतु स्वंय के क्रियाकलापों द्वारा निवेश करना होगा।
तदुपरांत मण्डल रेल प्रबन्धक ने ’विश्व पर्यावरण दिवस’ की थीम “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं कु0 चीरो को प्रथम पुरस्कार, कु0 वैभवी रस्तोगी को द्वितीय पुरस्कार एवं वैभव को तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में मण्डल रेल प्रबन्धक ने प्लेटफार्म सं0 एक पर पर्यावरण जन जागरूकता प्रभात फेरी को ’फ्लैग ऑफ’ किया। इस जन जागरूकता रैली में रेल कर्मियों व स्काउट एवं गाइड जिला संघ के सदस्यों ने प्रभातफेरी के माध्यम से यात्रियों को प्लास्टिक के प्रयोग से धरती पर होने वाले नुकसान के लिए जागरूक किया। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा श्रीमती रूबी राय द्वारा बंदरिया बाग में आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में सचिव श्रीमती श्रुति गुप्ता एवं अन्य सदस्याऐं उपस्थित थी।
इसके अतिरिक्त मण्डल के विभिन्न स्टेशनों गोरखपुर, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, बादशाहनगर, ऐशबाग आदि रेलवे स्टेशन परिसरों, रेलवे अनुरक्षण कार्यालयों, कोचिंग डिपों, तथा रेलवे चिकित्सालयों व कालोनियों में पर्यावरण जागरूकता सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिसके अर्न्तगत रेल कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा जनजागरूकता प्रभात फेरी, पर्यावरण प्रदर्शनी तथा सेमिनार आदि का आयोजन किया गया व स्टेशनों पर यात्रियों को कपड़े के थैले भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, मण्डल वित्त प्रबन्धक, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, स्टेशन निदेशक/लखनऊ जं0 एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ
addComments
Post a Comment