बलिया : दिव्यांगजन दुकान निमार्ण/संचालन हेतु ऋण के लिए करें, ऑनलाइन आवेदन


बलिया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दुकान निर्माण/संचालन हेतु जो पात्र दिव्यांगजन दुकान संचालन हेतु ऋण लेना चाहते है वे http//divyangjandukan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में रुपये 10 हजार की धनराशि देय है, जिसमें मु0 रुपये 7500 ऋण व मु0 रुपये 2500 अनुदान के रूप में देय है। ऋण की धनराशि पर 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लाभार्थी को देना होगा। इस योजना के लिए लाभार्थी की आयु 18 से 60 वर्ष, आय गरीबी रेखा से नीचे आय के दुगुने से अधिक न हो, निवास प्रमाण पत्र, कोई अपराधिक मामला दर्ज न हो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो (मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत) विशेष जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं। 




Comments