बलिया : चेयरमैन संत कुमार ने क्रासडैम नाले का कार्य कराया प्रारंभ



एससी कालेज पर बरसात में जलजमाव से मिल जाएगी मुक्ति

बलिया। नगर के सतीश चंद्र कालेज चौराहे पर वर्षों से लंबित क्रासडैम नाले के कार्य का शुभारंभ बुधवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने शुरू कराया। इस दौरान नाले को बनाने के लिए सड़क को बीच से खोदा गया। 


चेयरमैन संत कुमार गुप्ता ने कहा कि इसका निर्माण हो जाने से नाले का पानी सुचारू रूप से जाने लगेगा जिससे बरसात के दिनों में सतीश चंद्र कॉलेज और काजीपुरा के आस पास के लोगों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़े़गा। यहां नाले का निर्माण नहीं होने से हर साल बरसात में जलजमाव हो जाता था जिससे आम अवाम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसका कार्य हरहाल में बरसात के पूर्व पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही एससी कालेज से मालगोदाम तक व आसपास की नालियों की सफाई का भी निर्देश दे दिया गया है। कहा कि इस बार बरसात में कहीं भी नगर में जलजमाव न हो इसके लिए अभी से हरसंभव प्रयास शुरू कर दिया गया है। नगर के सभी नालों की साफ-सफाई की विस्तृत रुपरेखा बनाई गई है। कहा कि मेरा सपना स्वच्छ बलिया सुंदर बलिया का है जिसे हरहाल में पूरा किया जाएगा। इस दौरान संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।



Comments