पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने आज लखनऊ जंक्शन स्टेशन का किया निरीक्षण


            

लखनऊ 28 मई 2023। पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री शिशिर सोमवंशी एवं शाखाधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के आरंभ में अपर महाप्रबंधक ने स्टेशन के पैनल रूम में परिचालनिक कार्यप्रणाली तथा रिले रूम, स्टेशन यार्ड, सिग्नल पॉइंट्स इत्यादि को देखा। इस दौरान उन्होने ट्रेन संचलन के दौरान बरसात के मौसम में सुरक्षित एवं सरंक्षित गाड़ी संचालन हेतु उपस्थित स्टेशन अधीक्षक से डयूटी के दौरान स्टेशन यार्ड में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। 

                            

इसके पश्चात अपर महाप्रबंधक महोदय ने यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत कानकोर्स एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म एवं रेलवे ट्रैक की सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने पर ज़ोर दिया।

             

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्दयुत इंजीनियर/ऑपरेशन, मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम स्टेशन निदेशक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 


उक्त आश्रय की जानकारी महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।



Comments