वाराणसी 22 मई, 2023; भारत स्काउट-गाइड जिला संघ के सदस्यों ने जिला आयुक्त स्काउट एण्ड गाइड्स एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री अनुभव पाठक के निर्देशन में भीषण गर्मी से तपते हुए रेल यात्रियों के सेवार्थ सारनाथ स्टेशन पर निःशुल्क प्याऊ कार्यक्रम चलाकर जल सेवा की और प्यासे यात्रियों की प्यास बुझाई। सारनाथ रेलवे स्टेशन पर स्कॉउट एण्ड गाइड्स के सदस्यों द्वारा आज 22 मई, 2023 को सुबह से ही श्रमदान कर सारनाथ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में भीषण गर्मी में सफर कर रहे यात्रियों को उनके कोच में एवं कोच को खिड़कियों पर पहुँच कर घड़े और बाल्टियों की मदद से पानी पिलाया साथ ही यात्रियों की बोतलों में पानी भी भरा।
प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है की थीम के साथ स्कॉउट सदस्यों ने बौद्ध स्थली के सारनाथ रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों के चालू डिब्बे से लेकर रिजर्वेशन तक के डिब्बे में यात्रियों को स्काउट-गाइड की ओर से पानी पिलाया गया। भीषण गर्मी में यात्रियों ने ठंडा पानी पीकर राहत महसूस की। जनरल कोचों में भीड़ में फँसे यात्री स्कॉउट बच्चों के पानी लेकर पहुंचने पर बहुत प्रसन्न हुए उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने एक-एक करके बच्चों से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाई। इस नेक कार्य से एक तरफ जहां सारनाथ रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री खुश थे तो वहीं बच्चे यात्रियों की प्यास बुझाकर बेहद खुश थे।
यात्रियों ने स्कॉउट बच्चों के जल सेवा के लिए रेलवे प्रशासन एवं स्काउट्स- गाइड्स से जुड़े सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ की मदर टेरेसा टीम लीडर सुश्री काजल राय एवं शिवांगी यादव के नेतृत्व में सुश्री गौरी कुमारी, श्रेया तिवारी, अकांक्षा तिवारी, रानी यादव, अपिता यादव, अक्क्षरा यादव एवं गांधी ग्रुप के श्री आशुतोष कुमार, आदेश दूबे, अन्नंत यादव, अभिराज कुमार, क्षितीज तिवारी, विशाल गौतम, हिमाशु कुमार विश्वर्कमा, रहमत अली, सौरभ सिंह, जिला संगठन आयुक्त (गाइड), राहुल सिंह (स्काउटर), शिवम कुमार (स्काउटर) व जिला संघ के स्काउट्स व गाइड्स के सहयोग से किया गया, निःशुल्क प्याऊ के माध्यम से जल सेवा का यह कार्यक्रम एक माह तक वाराणसी के विभिन्न स्टेशन पर चलाया जाएगा।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
addComments
Post a Comment