नगरा, बलिया। नगर पंचायत नगरा के नए अधिशासी अधिकारी के रूप में श्री प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
श्री प्रमोद कुमार गुप्ता इसके पूर्व देवरिया जनपद के भाटपार रानी नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, नाला-नाली की सफाई पर विशेष जोर रहेगा।
इसके अलावा कुछ कर्मचारियों की हमें शिकायत मिली है काम कम नेतागिरी ज्यादा करते हैं और भी कई शिकायतें मिली हैं। मैं चाहूंगा जो भी कर्मचारी हैं अपने आदत में सुधार लाएं नहीं तो बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप जो भी कार्य होंगे ईमानदारी से होगा। नगर वासियों से साफ सफाई पर हमें सहयोग दीजिए ताकि नगर को साफ सुथरा और सुंदर बनाया जाए। कार्यालय के बड़े बाबू कर निरीक्षक रवीश कुमार एवं जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी राजकरण सिंह अधिशासी अधिकारी को गुलदस्ता भेंट कर औपचारिक मुलाकात की।
addComments
Post a Comment