बलिया : नगर पालिका कार्यालय पहुंचे चेयरमैन संत कुमार दिए कई निर्देश


-कर्मियों से किए मुलाकात, सभासदों संग भी विकास कार्य पर हुई वार्ता

-भ्रष्टाचार आदि की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की दी चेतावनी

बलिया। नगरपालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को पहले दिन कार्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिए। सुबह कार्यालय पहुंचने के बाद चेयरमैन ने सबसे पहले कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उनसे समस्याओं के बारे में जानकारी ली। 

इसके बाद वह आफिस का निरीक्षण किए और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान चेयरमैन ने महिला शौचालय की स्थिति देख काफी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। चेयरमैन ने कार्यालय का समुचित मरम्मत कराने के साथ ही आफिस की रंगाई-पुताई तत्काल कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यालय पहुंचे सभासद लोगों से भी चेयरमैन ने परिचय प्राप्त किया और उनके साथ उनकी विकास कार्यों पर चर्चा किए। 


चेयरमैन संत कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर के विकास का खाका लगभग तैयार किया जा चुका है और इस पर जल्द ही अमल शुरू हो जाएगा। अभी प्राथमिकता में पूरे नगर को इस बार के बरसात में जलजमाव से बचाना है जिसके लिए अभी से काम शुरू कर दिया गया है। सतीश चंद्र कालेज पर क्रास डेम नाला का काम तत्काल शुरू होगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के लोगों सब कुछ बता दिया गया है। कहा कि नगर में जहां भी नाले आदि का काम अधूरा पड़ा है उसे प्राथमिकता पर पूरा कराने का निर्देश दे दिया गया है। इसके साथ ही नगर में साफ-सफाई व कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था भी तत्काल शुरू होगी। 

इस बीच चेयरमैन ने अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के साथ भी बैठक कर विकास संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किए। चेयरमैन ने कहा कि कार्यालय में आने वाले फरियादियों के साथ सभी कर्मी अच्छा व्यवहार करें। किसी भी मामले में भ्रष्टाचार आदि की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। कहा कार्यालय में किसी भी तरह के लेनदेन की शिकायत क्षम्य नहीं होगी।



Comments