बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक में ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण, ट्रैफ़िक कॉमिंग मेजर्स और गति सीमा संकेतक चिन्हों को मानक अनरूप लगाए जाने पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने पीडी के द्वारा बैठक में न आने और ब्लैक स्पॉट के संबंध में उनके द्वारा कोई सुधार न करने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य विभाग से बैठक में कोई अधिकारी उपस्थित न होने पर उनसे स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित कोई कार्यवाही ना होने पर घोर आपत्तिजनक बताया और उन्हें अगली बैठक के पूर्व कार्यवाही ना होने पर उत्तरदायित्व निर्धारित करने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयो में बसे चल रही है वहाँ पर समिति का गठन किया जाए।
नगर पालिका ईओ से बसों के विश्राम स्थल और पार्किग की कोई व्यवस्था ना करने पर उन्हें 15 दिनों के अंदर स्थलों को चिन्हित करके उन्हें अवगत कराने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ओवर लोडिंग वाहनों की चेकिंग की जाए।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रवर्तन, नगर विकास विभाग, शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
addComments
Post a Comment