हाजीपुर: 23.05.2023। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दरभंगा और अहमदाबाद के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 19165/19166 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत 24.05.2023 से चिरगांव स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है।
अहमदाबाद से 24 मई, 2023 से चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस चिरगांव स्टेशन पर 18.27 बजे पहुॅचकर 18.29 बजे छूटेगी।
दरभंगा से 24 मई, 2023 से चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबादसाबरमती एक्सप्रेस चिरगांव स्टेशन पर 03.42 बजे पहुॅचकर 03.44 बजे छूटेगी।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
addComments
Post a Comment