चिरगांव स्टेशन पर रूकेगी साबरमती एक्सप्रेस



हाजीपुर: 23.05.2023। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दरभंगा और अहमदाबाद के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 19165/19166 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत 24.05.2023 से चिरगांव स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है। 

 अहमदाबाद से 24 मई, 2023 से चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस चिरगांव स्टेशन पर 18.27 बजे पहुॅचकर 18.29 बजे छूटेगी।

 दरभंगा से 24 मई, 2023 से चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबादसाबरमती एक्सप्रेस चिरगांव स्टेशन पर 03.42 बजे पहुॅचकर 03.44 बजे छूटेगी। 

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।




Comments