बलिया : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत मसाल रिले रैली का होगा आयोजन


बलिया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम-2022 के अंतर्गत मशाल रिले रैली का आयोजन किया जाएगा। जो 19 मई को सुबह 6:00 बजे वीर लोरिक स्टेडियम से शुरू होकर कुंवर सिंह चौराहा, टीडी कॉलेज चौराहा, चित्तू पांडे चौराहा, रेलवे स्टेशन, शहीद चौक तक जाएगी। उसके उपरांत वापसी में  विशनिपुर होते हुए चित्तू पांडे चौराहा, टीडी कॉलेज चौराहे से होते हुए बहुउद्देशीय सभागार तक जाएगी। इसके अंतर्गत बहुउद्देशीय सभागार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनपद के मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात रैली यूनिवर्सिटी बसंतपुर के लिए रवाना होगी। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी ने दी है।



Comments