बलिया : राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्री ट्रायल बैठक


बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री अशोक कुमार की अध्यक्षता में आज दिनांक 18/05/2023 को समय 01ः00 बजे, समस्त सम्मानित पीठासीन अधिकारीगण की प्री-ट्रायल बैठक, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 21.05.2023 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, नरेन्द्र पाल राणा के द्वारा किया गया।


उक्त बैठक में दिनांक 21/05/2023 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त पीठासीन अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 21.05.2023 को, अपने न्यायालय में लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें।

उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-3/नोडल अधिकारी (लोक अदालत), श्रीमती मनीषा विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट), श्री महेश चन्द्र वर्मा अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-04, श्री देवेन्द्र नाथ सिंह अपर जनपद न्यायाधीश (पाक्सोएक्ट) कोर्ट सं0-10, श्री राहुल दुबे अपर जनपद न्यायाधीश, श्री हरिश चन्द्र अपर जनपद न्यायाधीश, श्री सुरेन्द्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश, सुश्री शाम्भवी यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज (सी0डि0), श्रीमती तपस्या त्रिपाठी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम, श्रीमती कविता कुमारी सिविल जज (जू0डि0) पूर्वी, श्री विराट मणि त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्री चन्दन सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, एवं श्री अनिल कुमार मिश्रा विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया उपस्थित रहे।



Comments