बलिया : चक निगरानियो की सुनवाई मंगलवार और बृहस्पतिवार को होगी


बलिया। अनिल कुमार अग्निहोत्री है उप संचालक चकबन्दी/मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया है कि चकबन्दी निदेशालय से ग्राम-पूर, परगना-सिकन्दरपुर पूर्वी, तहसील सिकन्दरपुर, जिला-बलिया के दाखिल चक निगरानियों की सुनवाई तथा उसके शीघ्र निस्तारण के निमित्त निर्देश प्राप्त हो रहे हैं। तत्क्रम में उपसंचालक चकबंदी/मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा उक्त ग्राम के चक निगरानियों की सुनवाई/निस्तारण सप्ताह में दो दिन अर्थात् प्रत्येक मंगलवार तथा वृहस्पतिवार को डाकबंगला सिकन्दरपुर पर की जायेगी। इसके लिए 23-5-2023 तिथि नियत की जाती है।



Comments