लखनऊ परिक्षेत्र के स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़े गये 279 बिना टिकट यात्री


लखनऊ 22 मई 2023। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक, श्री आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अम्बर प्रताप सिंह के निर्देश पर तथा सहायक वाणिज्य प्रबन्धक श्री सुरेश कुमार संखवार के नेतृत्व में आज लखनऊ परिक्षेत्र के स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट चेकिंग टिकट जॉच की गई।

इस टिकट जॉच के दौरान गोमतीनगर, ऐशबाग, लखनऊ जं0 स्टेशनों पर गाड़ी संख्या 15114, 15053, 20103, 22532, 15083, 15045, 15069 एवं 12531 सहित दर्जनों गाड़ियों पर छापा मारा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा करते हुये 279 यात्री पकड़े गये जिनसे रेल राजस्व के रूप में रू0 185480/-(एक लाख पच्चासी हजार चार सौ अस्सी) का रेल राजस्व अर्जित किया गया।

इस मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान में मुख्य चल टिकट निरीक्षक/ छापादल, रितेश श्रीवास्तव, अमित गोयल, तरूण मिश्रा, साजिद जहीर, अब्दुल वाहिद, राजेश कुमार, कृष्ण चन्द्र, अमित कनौजिया, नितिन सरकारी व श्रीमती पूजा, टीटीआई एवं जीआरपी के उपनिरीक्षक जैद सिद्दीकी, अनुज कुमार, रेलवे सुरक्षा बल उपनिरीक्षक राकेश सिंह सहित दर्जनों फोर्स के सिपाहियों ने भाग लिया।

कृते जनसंपर्क अधिकारी 

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ।



Comments