बलिया : निर्वाचित अध्यक्ष संत कुमार ने 25 सभासदों के संग ली पद एवं गोपनीयता की शपथ


बलिया। स्थानीय नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल को एसडीएम सदर प्रशांत नायक ने शपथ दिलाई। इसके बाद नगर के कुल 25 वार्डो से जीते सभासदों को भी एडीएम ने शपथ दिलाई। 



इस दौरान प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री दानीश आजाद अंसारी, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक सिंह शिवशकर चौहान, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, भाजपा नेता नागेंद्र पांडे, पूर्व चेयरमैन हरेराम चौधरी, उत्कर्ष सिंह को नवनिर्वाचित अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया।



प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने हमें पूरा उम्मीद है कि संत कुमार मिठाई लाल एवं सभी सभासद एक साथ मिलकर शहर को विकास के पथ पर ले जाएंगे। मुझे आशा एवं विश्वास है कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासद बेहतर कार्य करेंगे। 


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि नगर की जनता का स्नेह एवं आशीर्वाद विकास के नाम पर मिला है। मैं आश्वस्त करता हूं कि नगरपालिका में विकास के लिए धन की कमी नहीं होगी। मॉडल सिटी के रूप में बलिया को विकसित किया जाएगा। साफ-सफाई पर विशेष फोकस रहेगा। 



मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि बलिया की जनता ने विकास के नाम पर संत कुमार मिठाई लाल समय सभासदों को जिताया है जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें। 



सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बलिया की पहचान पूरे देश में है। इसलिए बलिया शहर में विकास करने की आवश्यकता है। श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त ने सांसद निधि से नगर पालिका परिषद बलिया के विकास कार्य हेतु 1 करोड़  25 लाख रुपये देने की घोषणा की।



निर्वाचित अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने कहा कि बलिया को मॉडल सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी। वही अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। 


शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु व संचालन भाजपा नेता संजय मिश्र ने किया। 





Comments