बलिया में रोजगार मेला 22 मई को


बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 22 मई को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की 10 कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है, जैसे स्काई प्लेसमेन्ट सर्विसेज औरन्गाबाद गुजरात, कृष्णा मारूती गुजरात, रेमसन इण्डस्ट्रीज हरियाणा, बोन इण्डिया सर्विसेज प्रा०लि० नोयडा, इलेमेन्ज प्लेसमेन्ट सर्विस द्वारा लावा, डिक्शन, एलआरपी क० प्रा० लि०, सन सीटी नोयडा की कम्पनिया प्रतिभाग कर रही हैं। जिनमें रिक्त सीटों की संख्या लगभग 1200 हैं। जिनका मानदेय 9000 से 19000 रूपये प्रतिमाह हैं। इन कम्पनियों में आईटीआई पास (सभी वयवसाय) कौशल विकास से उत्तीर्ण, हाईस्कूल पास, इण्टर पास, डिप्लोमा पास जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है वे अभ्यार्थी समस्त अभिलेखों की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, एवं बायो डेटा के साथ रोजगार मेले में उपस्थित होकर रोजगार पा सकते है, यह रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क हैं। यह जानकारी नोडल प्रधानाचार्य श्री संजय भारती ने दी हैं।



Comments