इज्जतनगर मंडल : स्टेशनों पर विशेष ‘‘स्वच्छता अभियान‘‘ चलाकर यात्रियों को किया गया जागरूक


बरेली 10 अप्रैल, 2023ः पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के ई..एन.एच.एम. विभाग द्वारा मंडल के राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अंतर्गत आने वाले 10 रेलवे स्टेशनों पर 10 से 13 अप्रैल, 2023 तक विशेष ‘‘स्वच्छता अभियान‘‘ चलाकर स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को जागरुक करने के साथ-साथ जुर्माना लगाया जा रहा है। जिसके कड़ी में आज प्रथम दिन काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर एक यात्री से 100 रूपये, हलद्वानी रेलवे स्टेशन पर 6 रेल यात्रियों से 600 रूपये, काशीपुर रेलवे स्टेशन पर 8 रेल यात्रियों से 800 रूपये, पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर 8 रेल यात्रियों से 800 रूपये, फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर 15 रेल यात्रियों से 1500 रूपये, कासगंज रेलवे स्टेशन पर 8 रेल यात्रियों से 800 रूपये एवं कन्नौज रेलवे स्टेशन पर 8 रेल यात्रियों से 800 रूपये जुर्माना स्वरुप वसूल किया गया एवं 15 रेल यात्रियों से स्वयं के द्वारा किये हुए कुड़े को उनसे ही द्वारा हटवाया गया। प्लेटफार्म के वेंडरो एवं रेल यात्रियों को गंदगी नही करने, कूड़ेदानों का सही से इस्तमाल करने, रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ बनाये रखने में अपना योगदान देने के लिए जागरुक किया गया। 


इस उल्लेखनीय कार्य हेतु मंडल के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, ट्रेन टिकट निरीक्षकों एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है।



Comments