लखनऊ 26 अप्रैल 2023। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जं0 स्टेशन पर आज प्रातः 08ः49 बजे प्लेटफार्म सं0 03 से प्रस्थान कर रही गाड़ी सं0 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस से गोरखपुर से मथुरा जाने के लिए चलती दशा में ही कोच सं0 बी-5 में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर कर घायल हो गयी, घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए ट्रेन को रोक दिया गया। उसी प्लेटफार्म पर उपस्थित श्री राहुल मिश्रा, उप मुख्य यॉत्रिक इंजीनियर/गोरखपुर ने संवेदनशीलता व तत्परता दिखाते हुए उक्त महिला की सहायता हेतु रेलवे ट्रैक पर उतर गए तथा नीचे उतर कर उन्होने रेलवे लाइन और रेलवे प्लेटफार्म के बीच में फंसी महिला यात्री को सूझबूझ दिखाते हुए सुश्री प्रियंका सिंह/उप निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल एवं कांस्टेबल अंतिम चौधरी व यात्री मित्र सहायक श्री अवनीश कुमार सिंह की सहायता से उक्त महिला को ट्रैक से सकुशल बाहर निकाल लिया। तदुपंरात स्टेशन पर रेलवे चिकित्सक डा0 सृष्टि द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान कर जिला चिकित्सालय, गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ।
addComments
Post a Comment