महाप्रबन्धक द्वारा पूर्वाेत्तर रेलवे पर संरक्षा के क्षेत्र में माह फरवरी, 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 रेल कर्मियों को ‘माह का सर्वोत्तम कर्मचारी‘ का पुरस्कार


गोरखपुर, 18 अप्रैल, 2023: महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे श्री चन्द्र वीर रमण के नेतृत्व में पूर्वाेत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संरक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रभावी कदम उठाये गये है। महाप्रबन्धक श्री रमण ने पूर्वाेत्तर रेलवे पर संरक्षा के क्षेत्र में माह फरवरी, 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 रेल कर्मियों को ‘माह का सर्वोत्तम कर्मचारी‘ का पुरस्कार 18 अप्रैल, 2023 को महाप्रबन्धक सभा कक्ष, गोरखपुर में प्रदान किया।

पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में वाराणसी मण्डल के सीवान में पदस्थापित तकनीशियन-।। श्री राकेश कुमार सिंह ने 15 फरवरी, 2023 को जीरादेई अप लाइन के पास यूकेलिपटस का पेड़, जो ओ.एच.ई. की ओर झुका हुआ था, जिसके गिरने से अप एवं डाउन लाइन का ओ.एच.ई. टूट सकता था। श्री सिंह ने ट्रीमिंग का काम बारीकी से कर ब्रेक डाउन की सम्भावना को समाप्त किया तथा 22 फरवरी, 2023 को सीवान यार्ड में फुट पेट्रोलिंग के दौरान एल.एस. वायर का छः स्टैैंड कटा हुआ पाया, जिसकी तत्काल सूचना सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टी.आर.डी./सीवान को दिया जिसके पश्चात पावर ब्लॉक लेकर स्प्लिसिंग के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 लखनऊ मण्डल के श्री कपिल वर्मा, प्रवर मालगाड़ी प्रबन्धक द्वारा 24 फरवरी, 2023 को जहाँगीराबाद राज लाइन संख्या 5 पर थ्रू पास हो रही लोडेड मालगाड़ी डाउन बी.पी.सी.जी. के आगे से दूसरे वैगन में धुआँ व चिंगारी देख तत्काल स्टेशन मास्टर/जहाँगीराबाद राज को वी.एच.एफ. पर सूचित किया तथा लोको पायलट व गार्ड को लाल झण्डी दिखाकर गाड़ी को रूकवाया। गाड़ी के ट्रेन मैनेजर द्वारा जाँच कर समस्या को तत्काल ठीक कराया। श्री वर्मा की सतर्कता से सम्भावित दुर्घटना को रोका जा सका।

 इसी क्रम में लखनऊ मण्डल के श्री मुकेश कुमार मीना, तकनीशियन-।।। अधीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर/समाडि/कोचिंग/गोंडा द्वारा 27 फरवरी, 2023 को गाड़ी संख्या 15273 के रोलिंग इन के दौरान पाया कि यान संख्या 212590 में व्हील संख्या 05 के फ्रंट कवर के चारों नट निकल कर सेन्सर केबुल के साथ रगड़ता हुआ आ रहा था जिसे श्री मीना द्वारा चारों नट लगाकर सही किया गया। श्री मीना का कार्य उनकी सुझबूझ, कार्य के प्रति लगन एवं तत्परता को दर्शाता है।

 इज्जतनगर मण्डल के श्री राजेश कुमार, लोको पायलट सवारी/काठगोदाम ने 12 फरवरी, 2023 को लालकुआँ-गुलरभोज खण्ड में किमी संख्या 5/15 पर अचानक एक हाथी को ट्रैक पर आता देखकर तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक कर हाथी को बचाया।

 इसी क्रम में इज्जतनगर मण्डल के श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, लोको पायलट मेल/काठगोदाम ने 02 फरवरी, 2023 को लालकुआँ-हल्दी रोड खण्ड में किमी संख्या 65/0 पर अचानक एक बाघ को ट्रैक पर आता देखकर तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया एवं इसकी सूचना पावर कन्ट्रोल को दी। बाघ के ट्रैक से हटने के उपरान्त ट्रेन का संचालन सामान्य गति से किया गया।

इज्जतनगर मण्डल के श्री योगेश कुमार मीणा, स्टेशन मास्टर/रति का नगला ने 20 फरवरी, 2023 को अप बी.सी.एन.ई. मालगाड़ी को पास करते समय देखा कि 8वें वैगन में ब्रेक एडजस्टर रॉड टूटकर लटक रही है। आपने तुरन्त गार्ड एवं लोको पायलट को वॉकी-टॉकी से सूचित कर गाड़ी को रूकवाया और ब्रेक एडजस्टर रॉड को ठीक कराकर गाड़ी को संरक्षित रूप से चलवाया।

(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे।



                                                                   

Comments