गोरखपुर, 15 मार्च, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) द्वारा मुख्यालय एवं मण्डलों पर आन स्पाट पेंटिंग एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को 15 मार्च, 2023 को रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में आयोजित एक समारोह में अध्यक्ष/नरवो श्रीमती शिवानी सिंह ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नरवो की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीेति मिश्रा, सचिव श्रीमती सुमा नाज़, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीना राय, संयुक्त सचिव श्रीमती पूजा खरे एवं संगठन की अन्य सदस्यायें उपस्थित थी।
इस प्रतियोगिता में समूह-। में 06 से 09 वर्ष तक, समूह-।। में 09 से 12 वर्ष तक एवं समूह-।।। में 12 से 15 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। पेंटिंग प्रतियोगिता में 14 एवं निबन्ध प्रतियोगिता में 09 बच्चों को प्रशस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
addComments
Post a Comment