जापान से स्वदेश लौटने पर सी.एम.एस. छात्र दल का भव्य स्वागत


लखनऊ, 13 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) का 12-सदस्यीय छात्र दल जापान में आयोजित ‘सकूरा साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम’ में प्रतिभाग कर स्वदेश लौट आया। स्वदेश वापसी पर सी.एम.एस. शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर इस छात्र दल का भव्य स्वागत किया एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाने हेतु बधाई दी। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने भी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटे छात्रों में शशांक रंजन, अनुराग सिंह, यश नेहरा, अथर्व मोहन, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, समर्थ रघुवंशी, अवी मिश्रा, शुभ शुक्ला, शिवांश मौर्या, मानस सक्सेना एवं ऐशान श्रीवास्तव शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका सुश्री त्रिगुणा सिंह ने किया। यह साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम जापान सरकार की आधिकारिक शैक्षिक संस्था ‘जापान साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी एजेन्सी (जे.एस.टी.) के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें विश्व के लगभग 30 देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. छात्रों की जापान यात्रा का सम्पूर्ण खर्च साइन्स प्रोग्राम के आयोजकों द्वारा वहन किया गया।कि जापान से वापसी पर एक अनौपचारिक वार्ता में इन छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जापान जाना हम सभी के लिए एक सपना सच होने के समान है। इस यात्रा में हमें विभिन्न देशों के छात्रों के विचार-विमर्श एवं अपने ज्ञान का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला एवं विज्ञान विषय में अपने ज्ञान को बढ़ाने एवं दक्षता प्राप्त करने का अनूठा गुरुमंत्र मिला है।

(हरि ओम शर्मा)

मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ।



Comments