पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने किया नवनिर्मित एल.एच.बी. शेड का लोकार्पण


गोरखपुर, 03 मार्च, 2023: पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने 03 मार्च, 2023 को यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य कारखाना प्रबन्धक श्री योगेश मोहन, मुख्य कारखाना इंजीनियर श्री बी.एस. दोहरे, सचिव/महाप्रबन्धक श्री डी.के. खरे, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक/सामान्य श्री कृष्ण चन्द्र सिंह, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय श्री वी.के. द्विवेदी सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।


निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने यांत्रिक कारखाने के थ्री-डी मॉडल का अवलोकन किया, इसके उपरान्त उन्होंने मशीन शाप के थ्री-डी डिस्प्ले, मेमू वी.सी.बी. टेस्ट बेंच, थ्री फेज मेमू पेंट्रोग्राफ टेस्ट बेंच एवं एस.टी.ए.एच.एल. क्रेन सिस्टम का निरीक्षण किया। व्हील शाप का निरीक्षण करते हुये महाप्रबन्धक श्री रमण ने लोकोमोटिव में प्रयुक्त होने वाले चक्कों, गियर व्हील, एल.एच.बी. व्हील्स एवं अल्ट्रासोनिक टेस्टिंग का निरीक्षण किया। महाप्रबन्धक ने बियरिंग कक्ष में कम्प्यूटराइज्ड एयर गेजिंग सिस्टम, सेल्फ लर्निंग क्यिोस्क, बियरिंग साउण्ड का निरीक्षण किया तथा ग्रीसिंग क्षेत्र व्हील डिस्क प्रेस इन एंड आउट एवं अन्य उपकरणों को देखा। स्प्रिंग शाप का निरीक्षण करते हुये उन्होंने आई.सी.एफ. कोचों के डिफेक्टिव स्प्रिंगों पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। कम्पोनेंट शाप में महाप्रबन्धक ने एन.एम.जी. कोचों में प्रयुक्त कम्पोनेंट्स का निरीक्षण किया तथा फायर हाइड्रेंट सिस्टम का अवलोकन किया।

बोगी शाप का निरीक्षण करते हुये महाप्रबन्धक ने बोगी शाप के उपकरणों एवं मॉडीफिकेशन फॉर इनहांस्ड सेफ्टी इन एयर कप्लर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सी.एम.एम. मशीन एवं फियेट बोगी के रख-रखाव का भी निरीक्षण किया। मेमू टेªनों हेतु ब्रेक सिलेण्डर टेस्ट बेंच का निरीक्षण भी महाप्रबन्धक द्वारा किया गया। फर्निशिंग शाप में महाप्रबन्धक ने वी बेल्ट पेयरिंग मशीन, अल्टरनेटर स्प्रिंग टेस्टिंग, ए.सी. शाप में महाप्रबन्धक ने आई.सी.एफ. टेस्ट बेंच तथा कम्पयूटराइज्ड रोबोटिक डक्ट क्लीनिंग तथा फियेट बोगी शाप में एन्टी रोल बार्क रिपेयर बेंच, एल.एस-2/एल.एस-5 बोगी तथा स्टेटिक लोड टेस्टिंग मशीन का निरीक्षण किया। शेल शाप में वेल्डिंग मशीन, इलेक्ट्रोड प्री हिटिंग तथा वेल्डिंग की बारीकियों पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। श्री रमण ने शेल रिपेयर शाप में एन.एम.जी.एच.एस. कनवर्जन, स्ट्रीपिंग एवं कटिंग, मॉडीफिकेशन तथा पेंटिंग एवं कोच के आखिरी चरण का अवलोकन किया। 

श्री चन्द्र वीर रमण ने 03 फरवरी, 2023 को वर्कशाप प्रोजेक्ट्स ऑर्गेनाइजेशन (डब्लू.पी.ओ.), पटना द्वारा नवनिर्मित काम्पैक्ट सब-स्टेशन तथा एल.एच.बी. शेड का लोकार्पण किया। इस नवनिर्मित एल.एच.बी. शेड के निर्माण के फलस्वरूप यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर को निम्नलिखित लाभ होगा-

- यांत्रिक कारखाना की बर्थिंग क्षमता में 12 सवारी यानों की वृद्धि होगी जिसके परिणामस्वरूप प्रति माह 30 सवारी यानों की पुनर्कल्पन क्षमता में वृद्धि होगी।

- वर्तमान में आउटगोइंग लिफ्टिंग शॉप का लोड कम हो जायेगा जिसके परिणामस्वरूप पी.ओ.एच. साइकिल टाइम में कमी आयेगी।

- पिट वर्किंग एरिया में वृद्धि से मेमू मोटर कोच एवं ए.सी. कोच जैसे विशेष कोचों के पी.ओ.एच. साइकिल टाइम को कम करने में मदद मिलेगी। 

- यार्ड के साथ नई एल.एच.बी. शेड की कनेक्टिविटी से यार्ड लाइनों की क्षमता में वृद्धि होगी, इससे कारखाना के कोच होल्डिंग की क्षमता को 250 से बढ़ाकर 300 करने में मदद मिलेगी।

निरीक्षण के अंतिम चरण में महाप्रबन्धक ने यांत्रिक कारखाने के जागृति कक्ष में यांत्रिक विभाग के वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ एक बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से यांत्रिक कारखाने की जानकारी प्राप्त की। श्री रमण ने बैठक में यांत्रिक कारखाने की उत्पादन क्षमता में वृद्धि लाने हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री रमण ने कहा कि कारखाने में उत्पादन एवं अन्य कार्य काफी बढ़िया हैं। विभिन्न शाप में नवीन कार्य किये जा रहे हैं, यांत्रिक कारखाना बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है, यहाँ के कर्मचारियों में जो कुशलता है उसका सही प्रकार से उपयोग होना चाहिये। इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने यांत्रिक कारखाने में विभिन्न रेल यूनियनों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर रेलकर्मियों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। 

(पंकज कुमार सिंह)

 मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।




Comments