सी.एम.एस. राजाजीपुरम (तृतीय कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन



लखनऊ, 2 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (तृतीय कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि भौतिक व सामाजिक ज्ञान के साथ चारित्रिक शिक्षा देकर ही छात्रों को ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाना विद्यालय की जिम्मेदारी है। समारोह में डा. गाँधी ने वार्षिक परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेेशिका डा. भारती गाँधी एवं भारी संख्या में माता-पिता, दादा-दादी व नाना-नानी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर में सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा प्रस्तुत कर अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का परिचय दिया। शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ एवं इसके उपरान्त छात्रों ने कव्वाली, दादा-दादी गीत, लोकनृत्य, समूह गान समेत ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण विभिन्न प्रस्तुतिकरण से सभी को भावविभोर कर दिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘विश्व संसद’ को भी सभी ने सराहा। अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानाचार्या सुश्री कोमल वलेचा ने कहा कि सी.एम.एस. बालकों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है। हमारे इस प्रयास में अभिभावकों के सहयोग के लिए हम हृदय से आभारी है।

(हरि ओम शर्मा)

मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ।



Comments