बलिया। माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 21.02.2023 को मजदूरों के अधिकारों के विषय में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन विशुनपुरा (सोबईबांध) करनई बलिया में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव नरेन्द्र पाल राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव नरेन्द्र पाल राणा द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि यह कार्यक्रम नालसा योजना के तहत आयोजित किया गया है। जिसमें श्रमिकों के अधिकारों, बालश्रम प्रतिषेध, नशामुक्ति, नशा उन्मूलन, विधिक सहायता, सलाह से जुड़े कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरुक किया गया तथा मजदूरों को उनके न्यूनतम मजदूरी के अधिकार की जानकारी व कानूनी जानकारी दी गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार द्वारा श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार, श्री गणेश प्रसाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी रसड़ा, ग्राम प्रधान श्री सुनील पाल, हिंदू वाहिनी के ब्लॉक प्रभारी श्री सौरव श्रीवास्तव एवं ब्लॉक संयोजक विनोद तिवारी उपस्थित रहें।
addComments
Post a Comment