इज्जतनगर मंडल : महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री चंद्रवीर रमण ने आज किया इज्जतनगर-कासगंज-मथुरा रेल खंड का संरक्षा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण


बरेली 24 फरवरी, 2023ः महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री चंद्रवीर रमण ने 24 फरवरी, 2023 को इज्जतनगर-कासगंज-मथुरा रेल खंड का संरक्षा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव, गोरखपुर मुख्यालय से आए प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री संजय कुमार मिश्रा, मुख्य इंजीनियर (ट्रैक मशीन) श्री सुनील कुमार गुप्ता तथा मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ किया। मथुरा छावनी-कासगंज के बीच महाप्रबंधक निरीक्षण स्पेशल द्वारा 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गति परीक्षण भी किया गया। महाप्रबंधक निरीक्षण स्पेशल मथुरा छावनी-कासगंज के बीच 97 किलोमीटर की दूरी 72 मिनट में पूरी की।


इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रहीं यात्री सुख-सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या एक पर उपलब्ध पे एंड यूज टॉयलेट का निरीक्षण कर यहाँ उपयोगकर्त्ताओं के निमित्त सुविधाओं के सुधार हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।


उझानी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री रमण ने हाल ही में विकसित गुड्स शेड का बारीकी से निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने श्रमिक विश्राम कक्ष का भी गहन निरीक्षण किया। व्यापारियों ने यहाँ माल गोदाम विकसित किए जाने की मांग रखी। महाप्रबंधक ने स्टेशन मास्टर कार्यालय में पैनल कक्ष का निरीक्षण कर कार्यरत स्टेशन मास्टर का संरक्षा ज्ञान परखा। उन्होंने उझानी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के निरीक्षण के उपरांत स्टेशन पर वर्तमान में प्रदान की जा रही यात्री-सुविधाओं एवं भविष्य में यात्री सुख-सुविधाओं के विस्तार की विस्तृत जानकारी मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव से प्राप्त की। उझानी एवं मानपुर नगरिया स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 287 ’सी’ पर उपलब्ध गेट लाज एवं गेटमैन आवासों में जलापूर्ति के लिए नव स्थापित सौर ऊर्जा पर आधारित ड्यूल पम्प का उद्घाटन फलक का अनावरण कर किया। समपार के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने कार्यरत गेटमैन के संरक्षा ज्ञान को भी परखा।


कासगंज रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने बुकिंग सह-आरक्षण कार्यालय, प्रतीक्षालय, विश्रामालय, लॉबी एवं रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया। प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों से वार्तालाप करते हुए महाप्रबंधक ने बताया कि कासगंज रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत वर्तमान में उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का विस्तार बड़े स्तर पर किया जाएगा। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर सुविधाजनक तरीके से आने-जाने के लिए स्वचालित सीढ़ियां उपलब्ध कराये जाने की योजना है। साथ ही स्टेशन पर सुविधाजनक यातायात को सुनिश्चित करने के लिए अन्य विकास योजना अमल में लाई जाएगी।


मेंडू रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के उपरांत प्रेस मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए महाप्रबंधक ने बताया कि मेंडू छोटा स्टेशन है जहाँ फुट फाल काफी कम है फिर भी रेलवे प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में यात्री-सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। स्टेशन के उच्च स्तरीय रख-रखाव पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। महाप्रबंधक ने कहा कि यात्री-सुविधाओं के निमित्त और क्या सुधार किए जा सकते हैं, इस पर रेल प्रशासन गंभीरता से विचार करेगा और भविष्य में भी यात्री सुख-सुविधाओं का अपेक्षित सुधार एवं विस्तार किया जाएगा।


मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन पर आरक्षित प्रतीक्षालय पुरुष व महिला, प्लेटफार्म संख्या 1 पर उपलब्ध स्त्री- पुरुष एवं दिव्यांग प्रसाधन का महाप्रबंधक ने गहन निरीक्षण कर स्टेशन पर प्रदत्त यात्री सुख-सुविधाओं के रख-रखाव पर संतोष व्यक्त किया एवं सुधार हेतु महत्वपूर्ण सुझाव संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वच्छता के उच्च स्तर को बनाए रखने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक ने नवीनीकृत अधिकारी विश्रामालय का उद्घाटन फीता काटकर एवं फलक का अनावरण कर किया।



Comments