गोरखपुर, 10 फरवरी, 2023: उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मी बाई-कानपुर सेण्ट्रल खण्ड पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलाॅक एवं नान में इण्टरलाॅक के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत रहेगा।
निरस्तीकरण-
- वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 से 21 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- लखनऊ जं0 से 21 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11110 लखनऊ जं0-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
मार्ग परिवर्तन -
- ग्वालियर से 15, 17, 18, 19 एवं 21 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
- बरौनी से 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19 एवं 20 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जायेगी।
- पनवेल से 14, 15, 17, 18 एवं 20 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
- गोरखपुर से 21 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
- गोरखपुर से 16, 17 एवं 19 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12511 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी श।
- गोरखपुर से 15 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
- बरौनी से 20 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
- गोरखपुर से 18 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
- गोरखपुर से 20 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
- गोरखपुर से 21 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-टुण्डला-आगरा कैण्ट-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
- गोरखपुर से 21 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-टुण्डला-आगरा कैण्ट-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
- हैदराबाद से 17 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-आगरा कैण्ट-टुण्डला-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
- गोरखपुर से 19 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-टुण्डला-आगरा कैण्ट-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ललितपुर-खजुराहो-महोबा-मानिकपुर-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
- छपरा से 14 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-मानिकपुर-महोबा-खजुराहो-ललितपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
नियंत्रण-
- 12 फरवरी, 2023 को 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस, 13 फरवरी, 2023 को 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस एवं 14 फरवरी, 2023 को 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस भीमसेन-पमन स्टेशन के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
addComments
Post a Comment