इज्जतनगर मंडल : अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के छठवें दिन आर.पी.एफ. एवं आपरेशंस टीमों ने जीते मैच


बरेली 23 फरवरी, 2023ः पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ, इज्जतनगर के तत्वावधान में 18 से 26 फरवरी, 2023 तक रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड नम्बर 4, इज्जतनगर में आयोजित की जा रही ’’अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता-2023’’ के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गये। पहला मैच आर.पी.एफ. व परिचालन विभाग के मध्य खेला गया। जिसमें आर.पी.एफ. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रनों का विशाल लक्ष्य प्रतिद्विद्धी टीम के सामने रखा। जिसमें केदार यादव ने 32, गोपाल भंडारी ने 60 व वीरेंद्र ने 35 रनों का योगदान दिया। परिचालन विभाग की ओर से फिरोज ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परिचालन की टीम ने 20 ओवर में 128 रनों पर ही सिमट गई और यह मैच आर.पी.एफ. की टीम ने 74 रन से जीत लिया। परिचालन की टीम ओर से फिरोज ने 59 व बसंत ने 20 रन बनाये। आर.पी.एफ. टीम की ओर से संदीप भारती व केदार यादव ने 2-2 विकेट लिए।


दूसरा मैच आपरेशंस व कार्मिक विभागों की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें कार्मिक की टीम ने पहले खेलते हुए विवेक ने 58 व गोविंद ने 27 रनों की मदद से 197 रनों का लक्ष्य रखा। आपरेशंस टीम की ओर से वीर सिंह मीणा ने 3 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आपरेशंस विभाग टीम के अंकेश के 59 व मोहम्मद शादाब के नाबाद 91 रनों की मदद से 18.1 ओवर में 199 रन बनाकर ऑपरेशंस टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। कार्मिक विभाग टीम की ओर से विवेक ने 2 विकेट लिये।


अंतर विभागीय बैडमिंटन खेल-कूद प्रतियोगिता 22 फरवरी 2023 की शायं को खेले गए पुरुष एकल फाइनल मैच कारखाना के ऋषभ वर्मा व आपरेशन के परमजीत के मध्य खेला गया। जिसमें ऋषभ वर्मा ने परमजीत को 21-12 व 21-15 से हराया।

बैडमिंटन पुरुष डबल फाइनल का मुकाबला कारखाना के पुष्पेंद्र सिंह व ऋषभ वर्मा की जोड़ी ने वाणिज्य के अविनाश मिश्रा व अंकुर मीना की जोड़ी को 21-12 एवं 15-11 से हराकर पुरुष डबल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

इसके साथ ही 22 फरवरी, 2023 को खेले गए अंतर विभागीय बैडमिंटन खेलकूद एकल महिला फाइनल प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग विभाग की कोमल ने स्टोर की सानिया सिद्धिकी को 15-12 एवं 15-11 से हराकर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।

अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केट बाल में खेले गए पहले मुकाबले में इंजीनियरिंग व स्टोर के मध्य खेला गया जिसमें 12-10 से स्टोर की टीम ने विजय हासिल किया।

दूसरे मैच में कारखाना व लोको शेड टीमों के मध्य खेला गया जिसमें कारखाना ने 12-8 से विजय प्राप्त किया। 23 फरवरी, 2023 को आयोजित अंतर विभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में कारखाना ने 10-0 से इंजीनियरिंग को हराया।



Comments