इज्जतनगर मण्डल : एन आई कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का चोपन स्टेेशन में शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन


बरेली 07 फरवरी, 2023 : रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के ओबरा-सलई बनवा-बिल्ली स्टेेशनों पर प्री नॉन-इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का चोपन स्टेेशन में शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगाः-

शार्ट टर्मिनेशन-

- टनकपुर से 08 से 27 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस सिंगरौली के स्थान पर चोपन स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

- टनकपुर से 07 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस शक्तिनगर के स्थान पर चोपन स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

शार्ट ओरिजिनेट-

- सिंगरौली से 09 से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस सिगरौली के स्थान पर चोपन से चलायी जायेगी।

- शक्तिनगर से 08 फरवरी से 01 मार्च, 2023 तक चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस शक्तिनगर के स्थान पर चोपन से चलायी जायेगी।



Comments