बलिया : दोषपूर्व कार्यप्रणाली पर गिरी गाज, सीएमओ ने की सेवा समाप्त


बलिया। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में, सीएमओ डॉ0 जयंत कुमार ने एनयूएचएम के डीसीएए नीलेश वर्मा की सेवा समाप्त कर दी है। दोषपूर्ण कार्यप्रणाली, कार्य व्यवहार, आचरण, पदीय उत्तरदायित्वों का निर्वहन न करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

सीएमओ ने बताया कि श्री वर्मा के खिलाफ मिली शिकायतों की जाँच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। जाँच समिति ने भी जांच के बाद संविदा समाप्त करने की संस्तुति की। जाँच रिपोर्ट पर निर्णय लेने के पूर्व जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति ने व्यक्तिगत सुनवाई के लिए अंतिम अवसर प्रदान दिया। इसके अलावा सीएमओ की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी, जिसमें डिप्टी कलेक्टर, वित्त एवं लेखाधिकारी एवं अर्बन के नोडल अधिकारी ने मामले को देखा और संविदा समाप्ति की संस्तुति किये जाने के निर्णय पर सहमति दी। मिशन निदेशक की ओर से भी जिला स्वास्थ्य समिति के स्तर से निर्णय लेने के लिए कहा गया। इसके बाद बुधवार को सीएमओ में नीलेश वर्मा की सेवा समाप्ति का आदेश निर्गत करते हुए सभी अभिलेख डीपीएम को हस्तगत करने का आदेश दिया है।



Comments