गोरखपुर 25 जनवरी, 2023: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में 25 जनवरी, 2023 को पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के तत्त्वावधान में आयोजित एक सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री चन्द्र वीर रमण तथा विशिष्ट अतिथि एवं पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती शिवानी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के आरम्भ में पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत समूह देश भक्ति गीत ’’हिन्दुस्तानी नाम हमारा है’’ से हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे बालक इंटर कालेज के छात्रों द्वारा समूह नृत्य ’’वन्दे मातरम्’’ ने दर्शकों को देश भक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा मंचित लघु नाटिका ’’दानवीर कर्ण’’ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल की छात्राओं द्वारा मनोहारी समूह नृत्य ’’खूब लड़ी मर्दानी’’ की प्रस्तृति सराहनीय रही। कला समिति के कलाकारों द्वारा देश प्रेम पर आधारित नाटक ’’दीप दान’’ एवं एकल नृत्य ’’तूझे नमामि’’ की दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। पूर्वोत्तर रेलवे बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति पर आधारित समूह नृत्य ’’अनोखा है देश हमारा’’ सभी में देश भक्ति की भावना जगा गया। सांस्कृतिक समारोह का समापन पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह दिन पवित्र एवं गरिमा से परिपूर्ण है जब देश ने अपना संविधान पूर्णरूपेण लागू किया और सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न राष्ट्र बन गया। राष्ट्र के लिये यह एक महान अवसर था, जबकि भारत की जनता ने स्वनिर्मित संविधान को अपनाया एवं अंगीकृत किया। उन्होंने कहा कि विष्व के सबसे वृहद लिखित संविधान पर हम सभी को गर्व होना चाहिये, क्योंकि इसकी बदौलत ही हमारा लोकतंत्र अधिक परिपक्व व विश्वसनीय बना है।
महाप्रबन्धक ने कहा कि इस महान दिवस की याद एवं अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को समर्पित आज का यह कार्यक्रम अत्यन्त हृदयस्पर्शी एवं मनोहारी रहा। कला समिति द्वारा प्रस्तुत नाटिका ’’दीपदान’’ पन्नाधाय के अपने राष्ट्र व कर्तव्य के प्रति सर्वोत्कृष्ट समपर्ण को दर्शाता है। इसने मन को अन्दर से झकझोर दिया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा दानवीर कर्ण की जीवनी पर आधारित नाटिका की प्रस्तुति सराहनीय रही। पूर्वोत्तर रेलवे बालक इंटर कालेज, पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल एवं पूर्वोत्तर रेलवे बालिका इंटर कालेज के बच्चों द्वारा पूरे मनोयोग से दी गयी प्रस्तुति की जितनी सराहना की जाय वह कम है।
इस अवसर पर सभी कलाकारों को बधाई देते हुए महाप्रबन्धक ने कहा कि वे अपनी कला प्रदर्शन से दर्शकों में देश प्रेम की भावना को उजागर करने में सफल रहे।
मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन श्री अवधेश कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती शिवानी सिंह, संगठन की सदस्यायें, अपर महाप्रबन्धक श्री अनिल कुमार मिश्रा, प्रमुख विभागाध्यक्ष, बड़ी संख्या में वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी, रेलवे विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, छात्र-छात्रायें एवं अभिभावक उपस्थित थे।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
addComments
Post a Comment