बलिया : 30 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी शहीद मंगल पांडेय की जयंती


दुबहड़, बलिया। मंगल पांडेय विचार मंच की एक आवश्यक बैठक रविवार के दिन मीडिया सेंटर अखार पर अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहीद-ए-आजम मंगल पांडेयय की जयंती आगामी 30 जनवरी को धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहीद मंगल पांडेय की जयंती 30 जनवरी 1831 ही सही है। जिसे उनके पैतृक गांव नगवा सहित पूरे जनपद तथा उनके पारिवारिक पीढ़ी के लोग धूमधाम से मनाते हैं। बैठक में मंगल पांडेय विचार मंच के सदस्यों ने जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि उनकी जयंती गूगल पर गलत दर्शाई जा रही है। उसको सही कराने की दिशा में ठोस पहल करें। 

बैठक में मुख्य रूप से गणेशजी सिंह, पन्नालाल गुप्ता, सामाजिक चिंतक व प्रवक्ता बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, डॉ सुरेश चंद्र प्रसाद, विवेक सिंह, विश्वनाथ पांडे, संतोष जायसवाल, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments