मेष राशि : मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. कल आप अपने सभी कार्यों को प्लानिंग करके करेंगे, तो वह सभी सफल होंगे. नौकरी से जुड़े लोगों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए अच्छा है. कल आपको ट्रांसफर मिल सकता है, जिसमें आय अधिक होगी लेकिन आपको परिवार से दूर रहना पड़ेगा.
जो लोग आयात निर्यात का कार्य करते हैं, कल उन्हें कोई शुभ समाचार सुनने के लिए मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें.कल अपनी रुचि किसी नए विषय में जागरूक करेंगे. जो लोग रचनात्मक कलात्मक क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए समय काफी अच्छा है, उनके मान और सम्मान में वृद्धि होगी.
वृषभ राशि : वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मध्यम रहने वाला है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, कल उन्हें अपने कार्यों के लिए प्रशंसा सुनने को मिलेगी. सीनियर कल आपसे किसी कार्य के बारे में सलाह मशवरा कर सकते हैं. युवाओं को अपने वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा, जिससे वह अपने काम को आसानी से आगे बढ़ा सकेंगे.
परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना होगा, अन्यथा संबंधों में दरार आ सकती है. शिक्षा क्षेत्र से संबंधित उत्पादों का व्यापार करने वाले व्यापारियों को कल लाभ मिलना मुश्किल लग रहा है, कड़ी मेहनत करनी होगी. वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा कल आपको कुछ अधिकार सौंपे जाएंगे. जीवन साथी के साथ आप समय अकेले में व्यतीत करेंगे. कल आप सभी परिवार वालों के साथ कहीं घूमने नहीं जा सकते हैं, जहां सभी लोग मिलकर खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे.
मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले जातकों के लिए कल का दिन मिलाजुला रहने वाला है. कल आपको कुछ अकेलापन महसूस हो सकता है, जिससे आप दुखी भी रहेंगे. बिजनेस में आपको उत्कर्ष परिणाम प्राप्त होंगे. कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. यह यात्रा आपके लिए काफी लाभदायक रहेगी. नए नए लोगों से संपर्क बनेगा, जिससे आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा पाएंगे.
नौकरी कर रहे जातकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. कल आप अपने कार्यों के द्वारा सीनियरों को खुश करेंगे. कल आपकी नौकरी में भी तरक्की देखने को मिल सकती हैं. जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जिन्हें समाज की भलाई करने के लिए मौका मिलेगा.
कर्क राशि : कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. जो लोग परीक्षा या प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अभी अधिक प्रयास करना पड़ेगा. अभी का समय ठीक नहीं है. जो लोग खुद का बिजनेस भी शुरू करना चाहते हैं, उन्हें अभी थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा.
कल आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जहां आप को वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी. नौकरी कर रहे जातकों को कल अपनी नौकरी में तरक्की देखने को मिल सकती हैं, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. कल आपका कोई खास मित्र आपसे मिलने आएगा, जिससे मिलकर आपको काफी अच्छा लगेगा.
सिंह राशि : कल का दिन बढ़िया रहने वाला है. कल आपको परिवार वालों के साथ अधिक से अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा. जिससे आप अपने मन की बातों को और उनके मन की बातों को जान पाएंगे. कल किसी पुराने दोस्त से मुलाकात काफी सुखद रह सकती है. आप अपने रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने में संपन्न रहेंगे.
कल आप किसी पार्टी में जाएंगे, जहां आपकी मुलाकात रसूखदार व्यक्ति से होगी, जो आपके रुके हुए कार्यों को पूरा करने में मदद करेंगे और आपका कहीं पैसा फंसा हुआ है तो वह भी आपको मिलेगा. आप अपने लिए और परिवार के लिए कुछ खरीदारी करेंगे. संतान के भविष्य के लिए कुछ धन का निवेश करेंगे. विद्यार्थी कल कुछ विषय में समस्या को लेकर गुरुजनों से बात कर सकते हैं.
कन्या राशि : कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका कुछ खास नहीं रहने वाला है. कल का दिन आपका भागदौड़ में ही व्यतीत होगा. इस राशि के युवाओं को अध्ययन करने का सही समय है. जो लोग बीमार चल रहे हैं, उन्हें थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है. जो आप के रोग ठीक हो गए थे वह फिर से उभर सकते हैं.
अपने दिमाग में नकारात्मक बातों को न आने दें ना ही किसी बात के लिए चिंतन करें. परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. परिवार वालों का भरपूर साथ मिलेगा. कल परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आप आगे बढ़ चढ़कर धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे, यह देखकर माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे. जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह अपने प्रेमी के साथ किसी रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैं.
तुला राशि : तुला राशि वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहने वाला है. जो लोग बेरोजगार है, नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं, कल उन्हें थोड़ा सा और इंतजार करना होगा. व्यापार कर रहे जातकों के लिए दिन ठीक रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातक अपनी नौकरी में खुश देखेंगे और अपने दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे.
कल आपको छुटपुट लाभ मिलते रहेंगे. आपको आय के निम्न स्त्रोत भी प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आपका रुका हुआ धन किसी रसूखदार व्यक्ति की सहायता से आपको मिल सकता है, जिससे आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा कर पाएंगे.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए कल का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को कल अपने कार्य क्षेत्र में बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, जिससे वह अपने कार्यों को करने में सफल रहेंगे. कल आपकी आय में भी वृद्धि होने की संभावना दिखाई दे रही है. कल के दिन आप अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे.
परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. कल आपको अपने मित्र के द्वारा कोई अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे परिवार का माहौल खुशियों से भरा रहेगा. कल सभी लोग किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां खूब मौज मस्ती होगी. कल आप अपने मित्र परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं. जो लोग घर से दूर नौकरी कर रहे हैं, कल उन्हें परिवार की याद सता सकती है. विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, जिससे परीक्षा में अच्छे अंक ला सकें.
धनु राशि : धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. कल आपके संपर्कों का दायरा बढ़ेगा. आप एक दूसरे की भावनाओं को अच्छे से समझ पाएंगे. व्यवसाय कर रहे जातक अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अधिक मेहनत करते हुए नजर आने वाले हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. जीवन साथी आपके सभी कार्यों में आपका साथ निभाएंगे.
संतान के भविष्य को लेकर आप चिंतित नजर आएंगे, जिसके लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करेंगे. संतान के भविष्य के लिए आप धन का निवेश करेंगे. विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे और उसमें जीत हासिल करेंगे. परिवार में सभी लोग मिलकर किसी के घर दावत पर जाएंगे, जहां खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोग कल खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे.
मकर राशि : मकर राशि वाले जातकों के लिए कल का दिन मिलाजुला रहने वाला है. मकर राशि के व्यापारियों को धनलाभ होगा. कारोबार भी अच्छा चलेगा. आर्थिक स्थिति में मजबूती रहेगी. कल किसी भरोसेमंद व्यक्ति को अपना साथी बनाएं और समय-समय पर अब आप उसके संपर्क में भी रहे तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
युवाओं को कलीविका के क्षेत्र में नई चुनौतियां मिलेंगे, जिनका वह डटकर सामना करेंगे और कामयाबी हासिल करेंगे. जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, कल उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. कल आपको नए-नए अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ आएंगे. जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, कल उनके मान सम्मान में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है.
कुंभ राशि : कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका उत्तम रहने वाला है. जो बर्तन वाले व्यापारी हैं, कल उन्हें अच्छी कमाई हो सकती हैं. जो लोग व्यापार को साझेदारी में कर रहे हैं, उनका व्यापार बहुत ही अच्छा चलने वाला है. नई नौकरी ज्वाइन करने वाले लोगों को कल अपने काम में लापरवाही नहीं बरतनी है, नहीं तो उन्हें परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
कल वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद के द्वारा जो भी आप कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा. आप अपने व्यवसाय में कामयाबी पाएंगे. कल आपको किसी नई नौकरी का भी ऑफर आ सकता है लेकिन आपको अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा.
प्रेम जीवन जी रहे लोग कल अपने प्रेमी को अपने परिवार वालों से मिलवा सकते हैं, जिससे शादी की बात आगे बढ़ सके. विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे. कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए समय अनुकूल है. विद्यार्थी किसी नए विषय में अपनी रुचि को जागरूक करेंगे.
मीन राशि : मीन राशि वाले जातकों को कल के दिन भाग्य का साथ मिलेगा. कल आपको सभी क्षेत्रों से कुछ ना कुछ शुभ समाचार सुनने को मिलता रहेगा. कल आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी. आर्थिक क्षेत्र में प्रयास आपको लाभ दिलाएंगे.
आप अपना पुराना कर्ज चुकाने में भी कामयाब रहेंगे. आपको मानसिक चिंता, तनाव की शिकायत हो सकती है लेकिन आप इसे कम करने में कामयाब रहेंगे. प्रतिदिन की दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव करेंगे, तो बेहतर रहेगा.
addComments
Post a Comment