पूर्व वर्ष 2022 :
बिसारें सारे अशुभ पल
बिसारें सारे गिले-शिकवे
बिसारें सारे भूल-चूक
नूतन वर्ष 2023 :
स्वागत करें, वंदन करें
अभिनंदन करें
आशान्वित रहें
शुभ पल व शुभ समाचार हेतु
मनन करें व गहन चिंतन करें
और
कार्य करें, उपकार करें
आशा व विश्वास है
खुशियाँ दस्तक देंगीं
आत्मसंतुष्टि का बोध होगा
लेकिन
कुछ संकल्प लेना होगा
कुछ नई शुरुआत का
आत्मचिंतन के उत्पाद का
स्व व समाज के कल्याण हेतु
हमारी शुभकामनाएं हैं
नई सुबह व नए प्रभात हेतु
आपके व समाज के नए जन्म हेतु
आपके शुभ व शुभ हेतु
शुभ हो, शुभ हो और शुभ के सिवा कुछ न हो।
सौम्या पांडेय✍️
0 Comments