दर्दनाक हादसा : तीर्थयात्रियों से भरी वैन खाई में गिरी, 8 की मौत


कुमिली: केरल-तमिलनाडु बॉर्डर के पास दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक यहां थेनी जिले के कुमिली के पास एक वैन खाई में जा गिरी. इस हादसे में 8 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस वैन में 10 यात्री सवार थे. 

बताया जा रहा है कि वैन के चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे वैन खाई में जा गिरी, ये हादसा रात करीब 11 बजे हुआ. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी.

सभी तीर्थयात्री थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे. जो कि थेनी से लौट रहे थे. हादसा कुमिली-कुंबम मार्ग पर तमिलनाडु को पानी पहुंचाने वाले पहले पेनस्टॉक पाइप के पास हुआ. तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही वैन इसी पाइप से टकराकर पलट गई और सड़क से करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. पुलिस के अनुसार वैन की तेज गति के कारण यह हादसा हुआ.






Comments