हवन करने के ही नहीं उसकी राख के भी काई बेजोड़ उपाय आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
हिन्दू धर्म में हवन को अत्यधिक पवित्र और महत्वपूर्ण माना गया है। हवन को संस्कृत में यज्ञ कहा जाता है। हवन के दौरान आहुति के समय शहद, घी, फल, नैवेद्य आदि चीजों का प्रयोग किया जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, हवन में इस्तेमाल होने वाली हर एक वस्तु बेहद पवित्र और शक्तिमय मानी जाती है।
ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स का ये कहना है कि जहां एक ओर हवन करने से घर में सकारात्मकता आती है और घर शुद्ध हो जाता है वहीं, दूसरी ओर हवन की राख भी कई चमत्कारी लाभ व्यक्ति को पहुंचा सकती है। ऐसे में हमारे एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आज हम आपको हवन की राख के उन्हीं अद्भुत उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. नकारात्मक शक्तियों के लिए : ज्योतिष के अनुसार, हवन करने के बाद उसकी राख को घर में छिड़कने से नकारात्मक शक्तियों का संचार कम होता है। यहां तक कि ऊपरी बाधाओं की समस्या भी दूर हो जाती है।
2. नजर दोष से मुक्ति के लिए : हवन की राख का टीका लगाने से नजर दोष से मुक्ति मिलती है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर के सदस्यों को बुरी नजर से बचाना चाहते हैं तो हवन करने के बाद उन्हें भी राख का टीका अवश्य लगाएं।
3. घर की उन्नति के लिए : माना जाता है कि अगर हवन की राख घर की तिजोरी में रखी जाए या फिर उस स्थान पर रखी जाए जहां आप अपना धन रखते हैं तो इससे घर की उन्नति होती है और धन में वृद्धि के आसार भी बढ़ जाते हैं।
4. डरावने सपनों के लिए : हवन की राख डरावने सपनों को बंद करने का बेजोड़ इलाज है। अगर आपको भी रात में डरावने सपने आते हैं हवन की राख को एक पुड़िया में बांधकर तकिये के नीचे मात्र 4 दिन रखें।
5. शत्रु की पराजय के लिए : अगर आपका दुश्मन आपको बार बार परेशान कर रहा है तो उससे बचाव के लिए मुट्ठी भर हवन की राख को अपने दुश्मन का नाम लेते हुए घर की दक्षिण दिशा में किसी भी पेड़ के नीचे गाढ़ आएं। इससे दुश्मन शांत होगा।
6. रोग मुक्ति के लिए : चुटकी भर हवन की राख को रोजाना पानी में मिलाकर नहाने से रोग नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा, चर्म रोग के लिए हवन की राख को रोग वाली जगह पर लगाने से त्वचा पहले की तरह स्वस्थ हो जाती है।
7. सिद्धि प्राप्ति के लिए : हवन की राख को नियमित रूप से भगवान की पूजा के बाद आसान के नीचे छिड़का जाए तो इससे पूजा मंत्र सिद्ध होने लगता है और उसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखने लगता है।
8. अपने मकान के लिए : अगर आप अपना मकान (अपना मकान खरीदने के लिए वास्तु उपाय) बनाना चाहते हैं या फिर अपने मकान के लिए भूमि खरीदना चाहते हैं तो एक पुड़िया में हवन की राख रखें और उसमें अपने मकान या भूमि के स्थान का नाम लिखकर उसे पूर्व दिशा में बांध दें।
9. कोर्ट कचहरी के लिए : कोर्ट कचहरी के मामलों में जीत हासिल करने या बचने के लिए अपने मुकदमे वाली फाइल में थोड़ी सी हवन की राख छिड़कें। इससे केस में जीत मिलेगी और कोर्ट कचहरी के मामलों से छुटकारा भी।
10. ग्रह शांति के लिए : ग्रह दोष के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। ऐसे में ग्रह शांति (ग्रह शांति के लिए उपाय) के लिए हवन की राख को एक लाल कपड़े में लपेट कर पास के किसी मंदिर के आंगन में गाढ़ आएं। इससे ग्रह अवश्य अंत होंगे।
साभार-हरजिन्दगी
addComments
Post a Comment