बलिया : 7 महीने से मुकदमे में वांछित हाईकोर्ट के अधिवक्ता सिसोटार गांव निवासी पंकज राय को पुलिस ने भेजा जेल


सिकन्दरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव निवासी एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता पंकज राय जो लगभग 7 महीने से मु0अ0सं0  199/20-21धारा 307, 498A, 323, 504, 506, 120B ipc में वांछित चल रहे थे। जिनको सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया  द्वारा रिमांड पर जेल भेजा गया। 

इस दौरान बलिया कचहरी में अधिवक्ता और पुलिस में काफी, कसम कस रहा, फिर भी सिकंदरपुर पुलिस को  बड़ी सफलता मिली। पुलिस के अनुसार अधिवक्ता पंकज राय ना माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहे थे ना ही उक्त मुकदमे में जमानत करा रहे थे।

उक्त अधिवक्ता को सीजीएम कोर्ट बलिया द्वारा एनबीडब्ल्यू कुर्की प्रोसेस 82 सीआरपीसी तथा 174 आईपीसी का मुकदमा भी पंजीकृत कराया था।

मात्र कुर्की शेष रह गई थी आज सुबह अधिवक्ता पंकज राय की गिरफ्तारी की गई है। सिकंदरपुर पुलिस के द्वारा  न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। 

पंकज राय अधिवक्ता होनें का फायदा लेना चाह रहे थे किंतु न्यायालय की सख्ती के कारण उनकी एक न चली।



Comments