इसी कड़ी में श्री पशुपति कुमार पारस, माननीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, भारत सरकार द्वारा पटना में तथा श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, माननीया शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार द्वारा हजारीबाग में रेलवे के चयनित कर्मियों को सौंपे गये नियुक्ति पत्र
हाजीपुर: 22.11.2022। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज दिनांक 22.11.2022 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘‘रोजगार मेला‘‘ के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया। समारोह के दौरान देश भर में 45 स्थानों पर 71,056 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया।
इसी कड़ी में, श्री पशुपति कुमार पारस, माननीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, भारत सरकार द्वारा पटना में तथा श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, माननीया शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार द्वारा हजारीबाग में रेलवे एवं अन्य मंत्रालय/विभागों हेतु चयनित नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वय ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इस पहल के लिए कोटि-कोटि आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामानाएं दीं।
विदित हो कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, रेलवे सहित अन्य सभी मंत्रालय एवं विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं।
इसके अलावा, सरकार के विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों जैसे डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी मिशन, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, सभी के लिए आवास, बुनियादी ढांचा का विकास एवं औद्योगिक गलियारों ने रोजगार के क्षेत्र में अवसर पैदा करने और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
भारत आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। पहले चरण में 75,000 नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे और आज दूसरे चरण में 71,056 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। 10 लाख नियुक्तियों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर माह सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की यह प्रक्रिया पूरे साल जारी रहेगी।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
addComments
Post a Comment