बलिया : कुँवर सिंह इण्टर कॉलेज में 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई जयंती


बलिया 31 अक्टूबर 2022। आज, कुँवर सिंह इण्टर कॉलेज में 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक सौ सैंतालीसवीं जयंती के अवसर पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ, सरदार पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं युवा शिक्षक दीपक तिवारी की वाणी वन्दना से हुआ। तत्पश्चात् उपस्थित शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में से अनेक ने सरदार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने आधुनिक भारत की अखंडता और एकता को आकारित करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कुछ वक्ताओं ने यह भी कहा कि सरदार को बरसों तक वह सम्मान नहीं मिल सका जिसके वे हकदार थे।

इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य शशि कुमार सिंह, राजेश चंद सिंह, विजय बहादुर सिंह, प्रेम शंकर राय, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, सुभाष चन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, विशाल कुमार सिंह, रवि वर्मा, रामलाल तिवारी, सतीश कुमार, अंगद कुमार, संतोष कुमार पाण्डेय, अखिलेश कुमार, पल्ल्वी श्रीवास्तव, श्रीमती शशि सिंह, रंगीता यादव, विनोद कुमार, उमेश सिंह, रंजीत, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन राजेश कुमार सिंह ने किया।



Comments