बलिया : नवागत क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक ने किया कार्यभार ग्रहण


बलिया। नवागत क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक उमाकांत मिश्र कार्यभार ग्रहण किया। श्री मिश्र ने कहा की मेरी पहली प्राथमिकता यात्रियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराना होगा। बाद में चालक, परिचालक को हिदायत देते हुए कहा की यात्रियों से मधुर भाषा का प्रयोग करना है किसी तरह की बदसलूकी नही होनी चाहिए, अगर शिकायत मिली तो हर हाल में कार्रवाई होगी। 

श्री मिश्र ने कहा कि बस चलाते समय ड्राइवर को फ़ोन का प्रयोग नही करना है, प्रयोग करते समय पाया गया तो उसके विरूद्ध विभागीय कारवाई होगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। चालक परिचालकों को ड्यूटी के दौरान वर्दी अनिवार्य रूप से पहनना है। साथ ही चालक, परिचालकों की साथ ही किसी तरह की कोई शिकायत हो तुरंत मेरे कार्यालय में लेखा अधिकारी या मुझको स्वयं शिकायतों से अवगत कराए ताकि समय रहते शिकायतों को दूर किया जाए।




Post a Comment

0 Comments