सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को धर्म-ज्योतिष में शुभ नहीं माना गया है. इसलिए ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने-पीने और शुभ काम करने की मनाही की जाती है. इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण इसी महीने अक्टूबर में लगने जा रहा है. चूंकि यह सूर्य ग्रहण दिवाली के ठीक अगले दिन लग रहा है इसलिए अधिक चिंता का विषय है. गोवर्धन पूजा पर भी सूर्य ग्रहण का साया रहेगा. साथ ही 5 राशि वालों के लिए भी साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण शुभ नहीं कहा जा सकता है.
वृषभ राशि : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि वाले लोगों के लिए यह सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं रहेगा. उन्हें सावधान रहने की जरूरत है. सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. लिहाजा स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें.
मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों की नौकरी या व्यापार में कोई ऐसा बदलाव हो सकता है, जो आपको नुकसान करवा सकता है. लिहाजा ये समय बहुत सोच-समझकर फैसला लेने का है. आर्थिक हानि भी हो सकती है.
कन्या राशि : कन्या राशि वालों के लिए भी दिवाली पर लग रहा सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं है. जिन लोगों का व्यापार विदेशों से जुड़ा है, उन्हें इस समय बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए. वरना नुकसान हो सकता है. खर्च भी बढ़ेंगे.
तुला राशि : चूंकि सूर्य ग्रहण के समय सूर्य तुला राशि में ही रहेंगे इसलिए इस ग्रहण का सबसे ज्यादा असर तुला राशि वालों पर ही पड़ेगा. उन्हें धन हानि हो सकती है. सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि : दिवाली के अगले दिन लग रहा सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि वालों को भी हानि पहुंचा सकता है. उन्हें आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. इसके अलावा कड़वा बोलकर भी नुकसान करवा सकते हैं. परिवार में तनाव हो सकता है.
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.
addComments
Post a Comment