चाणक्य नीति में स्त्रियों से संबंधित कई बातें बताई गई हैं. यहां आप जानेंगे चाणक्य की उस नीति के बारे में जिसमें भाग्यशाली महिलाओं का जिक्र किया गया है.
चाणक्य एक महान राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ माने जाते हैं. इनकी नीतियां केवल देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति चाणक्य नीति की बातों का अनुसरण कर लेता है उसका जीवन सफल हो जाता है. चाणक्य नीति में मानव समाज के कल्याण से संबंधित कई नीतियां बताई गई हैं. चाणक्य की ही नीतियों के दम पर चंद्रगुप्त मौर्य सम्राट बनने में सफल हो सके. चाणक्य नीति में स्त्रियों से संबंधित भी कई बातें बताई गई हैं. यहां आप जानेंगे इनकी उस नीति के बारे में जिसमें भाग्यशाली महिलाओं का जिक्र किया गया है.
चाणक्य नीति कहती है कि धार्मिक विचारों वाली स्त्री से शादी करके व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है. ऐसी स्त्री घर को स्वर्ग बनाकर रखती हैं. जिस घर में रोजाना सुबह-शाम पूजा- पाठ होती है, वहां पर भगवान का सदैव वास रहता है। ऐसे घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती और घर-परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहता है.
चाणक्य नीति कहती है जो स्त्री संतोषी होती है उसके पति की किस्मत बदल जाती है. ऐसी स्त्री हर मुश्किल घड़ी में अपनी पति का साथ देती है. ऐसी स्त्री में हर परिस्थिति में ढलने की गजब की क्षमता होती है. जो स्त्री धैर्यवान होती है वो पति के लिए भाग्यशाली मानी जाती है. क्योंकि धैर्यवान व्यक्ति कभी परेशान नहीं होता.
जो स्त्री क्रोध नहीं करती उसके घर में सदैव सुख-शांति का माहौल बना रहता है. ऐसी स्त्री को सही गलत की समझ होती है. ऐसी स्त्री से शादी करके पुरुष की किस्मत चमक जाती है. ऐसी स्त्री अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लेती है. जो स्त्री मीठे वचन बोलती है उसे हर जगह मान-सम्मान प्राप्त होता है. ऐसी स्त्री अपनी बोली से सभी को इंप्रेस कर देती है. ऐसी स्त्री के रहने से घर-परिवार का माहौल काफी सकारात्मक बना रहता है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
addComments
Post a Comment