ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत…


बस्ती में एक कंटेनर ट्रक-कार की टक्कर से 5 लोगों की मृत्यु हुई। SP आशीष श्रीवास्तव ने बताया, “एक कार लखनऊ से संत कबीरनगर जा रही थी वह सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। गाड़ी में सवार 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। मृतकों के परिवारजनों को सूचित कर दिया है।”

SP आशीष श्रीवास्तव ने बताया, “एक कार लखनऊ से संत कबीरनगर जा रही थी वह सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। गाड़ी में सवार 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। मृतकों के परिवारजनों को सूचित कर दिया है।”

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बस्ती जिले में नेशनल हाईवे पर हुई है. कार से एक परिवार दिवाली के मौके पर संत कबीर नगर अपने घर जा रहा था. उसी दौरान घर से 30 किलोमीटर नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक में कार जा घुसी.

बताया जा रहा है कि कार इतनी रफ्तार में थी कि ट्रक में घुसते ही कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू कर कार सवारों को गैस कटर की मदद से निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया.





Comments