-यह ढुलाई अब तक के किसी भी सितंबर माह की तुलना में सर्वाधिक
-भारतीय रेल द्वारा अप्रैल-सितम्बर, 2022 तक 736.68 मीलियन टन माल ढुलाई की गई पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.14 प्रतिशत अधिक
-पूर्व मध्य रेल का भी माल ढुलाई में उल्लेखनीय प्रदर्शन
-अप्रैल-सितम्बर, 2022 तक 87.92. मीलियन टन की हुई ढुलाई
-पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.41 प्रतिशत अधिक
हाजीपुर: 06.10.2022। भारतीय रेलवे ने सितम्बर, 2022 में 115.80 मीलियन टन माल ढुलाई की है जो अब तक के किसी भी सितंबर माह में की गई माल ढुलाई की तुलना में सर्वाधिक है। सितम्बर के महीने में इंक्रीमेंटल लोर्डिग 9.7 मीलियन टन रही, जो 2021 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ सितम्बर के आंकड़ों की तुलना में 9.15 प्रतिशत अधिक है।
कोयले के क्षेत्र में इंक्रीमेंटल लोर्डिग 6.8 मीलियन टन रही। इसके बाद बाद लौह अयस्क में 1.2 एमटी तथा शेष अन्य वस्तुओं में 1.22 एमटी, सीमेंट और क्लिंकर में 0.4 एमटी और उर्वरकों में 0.3 एमटी की वृद्धि हासिल की है। वित्त वर्ष 2022-23 में ऑटोमोबाइल लदान में वृद्धि माल ढुलाई व्यवसाय की एक और विशेषता रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में सितम्बर तक 2712 रेक लोड किए गए हैं, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1575 रेक लोड किए गए थे यानी 72.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
अप्रैल, 2022 से 30 सितम्बर, 2022 तक संचयी माल ढुलाई 736.68 एमटी रही है, जबकि 2021-22 में 668.86 एमटी थी, यानी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 67.83 एमटी की वृद्धिशील माल ढुलाई की गई है। बिजली घरों को कोयले (घरेलू और आयातित दोनों) की ढुलाई सितम्बर में 6.2 एमटी बढ़ गई है, जिसमें पिछले साल 35.8 एमटी की तुलना में 42.00 एमटी कोयले की बिजली घरों में आपूर्ति की गई थी, यानी 17.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। संचयी रूप से, वर्ष की पहली छमाही में, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 29.3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ 64.53 एमटी से अधिक अतिरिक्त कोयला बिजली घरों को पहुंचाया गया।
भारतीय रेल द्वारा माल ढुलाई के क्षेत्र के प्रदर्शन में पूर्व मध्य रेल की उल्लेखनीय भूमिका रही है। पूर्व मध्य रेल द्वारा पिछले वित्त वर्ष के सितंबर माह तक की तुलना में चालू वित्त वर्ष के सितंबर माह तक माल ढुलाई में उल्लेखनीय रूप से 13.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। विदित हो कि अप्रैल से सितंबर, 2022 तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 87.92 मीलियन टन की माल ढुलाई की गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में की गई माल ढुलाई 77.52 मीलियन टन से 10.40 मीलियन टन अधिक है। इस दौरान मिनरल ऑयल की ढुलाई में लगभग 80 प्रतिशत, कॉन्टेनर परिवहन में 34.71 प्रतिशत, सीमेंट के परिवहन में 20 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल हुई है। इसी के साथ आलोच्य अवधि में पूर्व मध्य रेल ने कोयला के परिवहन में भी 15 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त की है।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
addComments
Post a Comment