देश भर में 75,000 नवनियुक्त नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
10 लाख रोजगार उपलब्ध कराने का पूरा लक्ष्य अगले 12 महीनों में समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
SSC द्वारा भर्ती समय-सीमा को कम करने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में श्री नित्यानंद राय, माननीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार द्वारा हाजीपुर में विभिन्न मंत्रालयों के चयनित 386 कर्मियों को सौंपे गये नियुक्ति पत्र।
हाजीपुर: 22.10.2022। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज दिनांक 22.10.2022 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘‘रोजगार मेला‘‘ का शुभारंभ किया गया। समारोह के दौरान देश भर में 50 स्थानों पर 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया।
इसी कड़ी में, श्री नित्यानंद राय, माननीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार द्वारा वैशाली प्रेक्षागृह, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर में विभिन्न मंत्रालय/विभागों हेतु चयनित 386 नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इस पहल के लिए कोटि-कोटि आभार एवं धन्यवाद। उन्होंने नियुक्ति पत्र देने वाले रेलवे सहित सभी केंद्रीय विभागों को भी धन्यवाद दिया तथा नवनियुक्त कर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामानाएं दीं।
विदित हो कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। 10 लाख नौकरियां उपलब्ध कराने का पूरा लक्ष्य अगले 12 महीनों में समयबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा।
कई सरकारी पहलों ने उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है। भारत सरकार का बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी पर फोकस का देश पर कई गुना प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा, सरकार के विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों जैसे डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी मिशन, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, सभी के लिए आवास, बुनियादी ढांचा का विकास एवं औद्योगिक गलियारों ने भी रोजगार के क्षेत्र में अवसर पैदा करने और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
भारत आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। पहली किश्त के रूप में आज 75,000 नियुक्ति पत्र जारी किए गए । 10 लाख (दस लाख) नियुक्तियों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर माह 75,000 सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की यह प्रक्रिया अगले एक साल तक जारी रहेगी।
ये भर्ती भारत सरकार के 38 मंत्रालयों एवं विभागों और उनके सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/स्वायत्त निकायों आदि में होगी।
ये भर्तियां मंत्रालय/विभाग द्वारा स्वयं या संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं। रेलवे के लिए भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) द्वारा की जाती है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) केंद्र सरकार के पदों के लिए प्रमुख भर्ती एजेंसी है।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती समय-सीमा को कम करने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं :-
(i) परीक्षा शिफ्टों की संख्या को 3 से बढ़ाकर 4 करने और नोड्स की ओवरबुकिंग में 20 प्रतिशत की वृद्धि करके कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करने की क्षमता में 60 प्रतिशत की शुद्ध वृद्धि।
(ii) परीक्षा स्तरों की संख्या को अधिकतम 2 तक कम करना। (उदाहरण के लिए- एमटीएस भर्ती के लिए परीक्षा 2 से घटाकर 1 कर दी गई है), जिससे भर्ती में लगने वाला समय कम हो गया है।
(iii) प्रौद्योगिकी युक्त सरलीकृत दस्तावेज़ सत्यापन (जैसे- डिजिलॉकर, आधार आधारित सत्यापन आदि का उपयोग)
(iv) दस्तावेज़ सत्यापन केवल एक बार मंत्रालय/विभाग द्वारा किया जाना।
नयुक्तियां ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी के पदों पर की जा रही हैं। हालांकि, अधिकांश पद ग्रुप बी और ग्रुप सी में हैं। इनमें से कुछ पद इस प्रकार हैं -
रेलवे : सहायक लोको पायलट, तकनीशियन गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां (एनटीपीसी) (गार्ड, स्टेशन मास्टर, टाइम कीपर, क्लर्क, यातायात सहायक सहित) आदि।
गृह : असिस्टेंस कमिश्नर (एसी), सब इंस्पेक्टर (एसआई), कांस्टेबल आदि।
डाक : एलडीसी-पीए विंग, डाक सहायक, आशुलिपिक, कनिष्ठ लेखाकार, डाक निरीक्षक आदि।
राजस्व : सहायक आयुक्त, निरीक्षक, परीक्षक, निवारक अधिकारी, आशुलिपिक, कनिष्ठ अनुवादक, सीआरसीएल रासायनिक सहायक, आयकर निरीक्षक, कर असिस्टेंस, आशुलिपिक, एमटीएस, हवलदार, उप निरीक्षक, सीआरसीएल लैब सहायक, आईटीआई, सीनियर टीए, टीए, ओएस, एनएस, स्टेनो एवं अन्य आदि।
रक्षा : वैज्ञानिक, सहायक कार्यपालक अभियंता, एईई, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, डीआरटी कैडर, जेई/सुपरवाइजर, एएसओ, ट्रेड्समैन मेट, सिविलियन मोटर ड्राइवर, एमटीएस, एलडीसी, चौकीदार और यूडीसी आदि।
अन्य - बैंक अधिकारी, शिक्षक/लेक्चर्स/नर्स आदि।
नव नियुक्त कर्मचारी सरकार में शामिल होंगे और राष्ट्र की सेवा करेंगे और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वे नवीन विचारों, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और जनभागीदारी के साथ नए भारत के निर्माण के कार्य में शामिल होंगे।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
addComments
Post a Comment