दर्दनाक हादसा, सातवीं मंजिल से लिफ्ट गिरी, 7 मजदूरों की मौत


अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिर गई. इस घटना में 7 मजदूर घायल हो गए तो वहीं दो मजदूरों को अधिक चोट आई है. घायल मजदूरों में एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

गुजरात के अहमदाबाद में एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां गुजरात विश्वविद्यालय के पास एक बिल्डिंग में सातवीं मंजिल से लिफ्ट  गिर गई जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. ये घटना एस्पायर-2 नाम की इमारत में हुई है. इस बिल्डिंग में बैरिकेडिंग का काम चल रहा था.

गंभीर रूप से घायलों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के कर्मी भी पहुंच गए हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब एस्पायर-2 नाम की बिल्डिंग में निर्माण का काम हो रहा था. इस घटना में घायल एक मजदूर की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. इस मामले पर चीफ फायर ऑफिसर जायेश खाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है.

सभी मृतकों की हुई पहचान।

घटना में मारे गए सभी लोगों की पहचान की जा चुकी है।

1.राजमल सुरेशभाई खराडी

2.अश्विनभाई सोमभाई नायक

3.संजयभाई बाबूभाई नायक

4.गदीशभाई रमेशभाई नायक

5.मुकेशभाई भरतभाई नायक

6.पंकजभाई शंकरभाई खराडी

7.मुकेश भरतभाई नायक





Comments